चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के घरेलु उपाय
हर महिला चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाकर सुंदर दिखना चाहती है. चीनी, दही, स्क्रब, नींबू का रस और शहद चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने में सहायक होते हैं.
पांच चम्मच शहद और तीन चम्मच नींबू के रस को अच्छी तरह मिलाएं. उसके बाद इसे रूई के फाहे से चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं. बिस -पचीस मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर अच्छी तरह से धो ले. बढ़िया परिणाम के लिए इसे सप्ताह में तीन बार लगाएं.
जौ का दलिया आपके चेहरे के बालों को हटाने में मदद करता है. एक चम्मच जौ का दलिया में दस बूंद नींबू का रस मिलाएं. इसे अच्छी तरह से मिला कर दस -बिस मिनट चेहरे पर लगा रहने दें फिर अच्छी तरह से धो ले। इसे सप्ताह में तीन दिन लगाएं. इससे बढ़िया परिणाम दिखने लगेगा.
दो चम्मच शहद में दही मिलाकर इसे चेहरे पर बिस मिनट तक लगा रहने दें. इसे सूखने पर चीनी से हल्के हाथों से रगड़कर कर छुड़ाएं. चेहरा धुलने के बाद या मॉइस्चराइजर लगाएं.
मकई का आटा, दो चम्मच चीनी और एक अंडा को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना ले और इसे चेहरे पर २० मिनट लगाने के बाद अच्छी तरह से धो ले. बेहतर परिणाम के लिए इसे हफ्ते में तीन या चार बार लगाएं.
२०० ग्राम मसूर दाल को रात भर के लिए भिगों दे. इसे पीस कर इसमें पिसा आलू मिला ले. इसे चेहरे पर लगाएं सूखने के बाद अच्छी तरह से इसे धो ले. यह चेहरे के बाल हटाने का बहुत अच्छा उपाय है.
Sanjay Jangam is a Chief Content Producer with HeloPlus. He covers Technology, Business, entertainment & Personal finance stories.