Youtube पर इंग्लिश सीखाकर यूपी की यह महिला कमाती हैं महीना 85 हजार रूपये
Yashoda Lodhi Success Story : जीवन में हर व्यक्ति कई प्रकार के चीजों से संघर्ष करता रहता है। इसमें से कुछ व्यक्तियों का किया हुआ संघर्ष फिर उसके बाद मिली सफलता कई लोगों के लिए आदर्श रहता है। जो अच्छे कंपनी ने ग्रेजुएशन करके भी नहीं कमाते हैं लेकिन यह महिला उतनी कमाती हैं। ऐसे ही एक उत्तर प्रदेश की महिला यूट्यूब पर अंग्रेजी पढ़ाकर महीना 85 हजार रूपये कमाती हैं। उसकी कहानी आपको बताने वाला हूँ।
कौन हैं यशोदा लोधी
उत्तर प्रदेश में रहनेवाली महिला का नाम यशोदा लोधी है। यशोदा ने सिर्फ 12 कक्षा तक पढाई पूरी की हैं। पढाई करने के बाद में शादी होकर गांव में ही रहती हैं। लेकिन वो गांव में रहकर भी ऐसी अंग्रेजी बोलती हैं की शहर में कंपनी में काम करनेवाले भी चौक जायेंगे। यशोदा यूट्यूब पर अंग्रेजी पढ़ाती हैं और हर महीना 80 हजार रुपये कमाती हैं।
कोरोना में पति के साथ बड़ा अपघात
कोरोना महामारी के दौरान यशोदा और उनके पति की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई। उसका पति मजदूरी कररकर घर चलाता था लेकिन इसमें उनका एक्सीडेंट हो गया। घर की आर्थिक स्थिति गंभीर हो गई इसलिए घर की पूरी जिम्मेदारी यशोदा पर आ गई। फिर उन्होंने घर को चलाने के लिए कुछ तो करना पड़ेगा
कैसे मन में आया आइडिया
यशोदा ने अपने खाली वक्त में मोबाईल पर समय बिताती थी, उस टाइम वो यूट्यूब पर गाना सुनती थी लेकिन ऐसे भी वीडियो देखे जो यूट्यूब पर वीडियो डाल के अनपढ़ लोग भी कैसे पैसे कमाते हैं। उन्होंने देखा आजकल बहुत से लोग सोशल मीडिया में ज्यादा समय दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने इंटरनेट पर पढ़ा था की सोशल मीडिया की वजह कई लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ है। इससे कई लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है. इसलिए यशोदा ने भी घर की आर्थिक स्थिति के कारण यूट्यूब चैनल शुरू करने का भी फैसला लिया।
देहाती मैडम के नाम से Youtube Channel शुरू किया
यशोदा 12 वीं पास होने के कारण वो थोड़ी बहुत अंग्रेजी भी जानती थी और और काम न होने पर खाली समय पर इंटरनेट पर रहती थी। फिर ऐसे ही उनके मन में आइडिया की मै भी ऐसे कुछ वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल दिए तो मुझे भी पैसा मिलेगा। उन्होंने सबसे पहले यूट्यूब पर वीडियो बनाना सीखा। इसलिए यशोदा ने यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाकर वीडियो डालते हैं और कब पैसा मिलता हैं इसकी जानकारी ली। यशोदा लोधी ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर और अधिक अंग्रेजी सीखी और देहाती मैडम Youtube Channel चालू किया।
हर महीना 85 हजार रूपये कमाई
यशोदा लोधी ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर उनका अंग्रेजी सीखकर। अपने देहाती मैडम के Youtube Channel पर अंग्रेजी सीखने के वीडियो डालने लगी। आज वक्त समय में यशोदा लोधी के देहाती मैडम यूट्यूब चैनल के 3 लाख 2 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। आज के यशोदा इस चैनल से अंग्रेजी सीखाकर हर महीने 85 हजार रुपए कमाती हैं।
यह भी पढ़े: बिहार के किसान का एक आयडिया! फिर होने लगी महीने की लाखों की कमाई
दोस्तों अगर आपको Yashoda Lodhi Success Story अच्छी लगी हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेअर करें।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.