जॉब छोड़कर बने ट्रैवल ब्लॉगर, भारत से मिला राष्ट्रीय पुरस्कार जानिए कौन हैं शख्स
Varun Vagish Success Story : भारत में रोज इंटरनेट और सोशल मिडिया का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ा हैं। इंटरनेट पर बिजनेस की जानकारी लेकर बहुत सारे शख्स नया स्टार्टअप को शुरू करकर कैसे लाखों रूपये कमाने लगे हैं, ऐसा ही दिल्ली के एक शख्स हैं उन्होंने 15 साल की नौकरी छोड़कर सक्सेसफुल ट्रैवल ब्लॉगर हैं। उन्होंने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2017 में की थी और आज उनके 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राबर हैं। इसी माध्यम से वो आज कमाई कर रहे हैं। जानते हैं इस शख्स के बारे में।
वरुण वागीश कौन हैं?
वरुण वागीश का जन्म दिल्ली में हुआ हैं। वो 42 साल के हैं। उनके पेरेंट्स सरकारी नौकरी करते थे इसके लिए कुछ साल बाद काम के लिए उनकी ट्रांसफर देश के अन्य राज्यों में आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में हुई थी वही उनकी प्रायमरी पढाई पूरी हो गई थी। फिर उनकी ट्रांसफर दिल्ली में हो गई तब वरुण आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गए। दिल्ली में उन्होंने मास कम्युनिकेशन में पढाई करकर मास्टर्स, एम.फिल और पीएचडी भी प्राप्त की हैं।
वागिश यूट्यूब ट्रैवल ब्लॉगर हैं। वरुण भारत देश में हर राज्य में घूमकर और विदेशों में धूमकर उस यात्रा के अनुभव, स्थान और कम बजट में कैसे ट्रैवल करें आदि की जानकारी देते हैं। इसलिए वरुण को इस काम के लिए भारतीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार देके सम्मानित भी है। वरुण वागीश ने पत्रकारिता संस्थान में भी पढ़ाया है। UPSC से सिलेक्ट होने के बाद सरकार में उनका नया करियर शुरू हुआ। उन्होंने कई सरकारी संस्थान मैं काम किए हैं। साथ ही दिल्ली के उप राज्यपाल समेत दिल्ली व केन्द्र सरकार के मंत्रियों के सूचना अधिकारी भी वरुण रह चुके हैं। ऐसा उनका जिंदगी का सफर रहा हैं।
Mountain Trekker के नाम से चालू किया यूट्यूब चैनल
दिल्ली में अपनी पढ़ाई के समय वरुण को जब छुट्टी रहती थी तब वो खाली समय में हिमालय की वादियों में घूमने को चले जाते थे। उनको पेरेंट्स के ट्रांसफर के वजह से बचपन से यात्रा के प्रति लगाव था वो और धीरे-धीरे बढ़ने लगा। वरुण पढ़ाई के साथ नौकरी भी करते थे जिससे उनकी यात्रा और रहने का खर्च निकलता था। उन्होंने इंटरनेट जे जाना था की कई लोग यूट्यूब में वीडियो अपलोड करके पैसा कमाते हैं। फिर उन्होंने माउंटेन ट्रेकर के नाम से 2017 में एक यूट्यूब चैनल शुरू किया। इस चैनल में लोगों को ट्रैवलिंग्स सलाह के साथ खुद को मिला अनुभव भी लोगों के सामने पेश करते थे। इसलिए सब लोगों को उनके ऐसे वीडियो बहुत पसंद आने लगे। फिर यूट्यूब के वीडियो पर लाइक और स्ब्सक्राइबर बढ़ते गए इसलिए उन्होंने फुल टाइम ब्लॉगर बनने का सोच लिया।
मलेशिया की यात्रा सिर्फ 3000 रूपये में
वरुण के चैनल की सबसे लोकप्रिय ट्रैवल सीरीज में थाईलैंड और मलेशिया सीरीज हैं. वरुण ने थाईलैंड की यात्रा सिर्फ 6000 रुपये और मलेशिया की महज 3000 रुपये में की थी. उनके चैनल में शुरूआती वीडियो में बताया हैं की उन्होंने 10 हजार के बजट में 15 दिन तक यूरोप के तीन देश में ट्रेवल किया हैं। वरुण ने अब तक अमेरिका रूस, कैनडा, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, ईजिप्ट, मॉरीशस, तुर्की, जॉर्जिया, इटली, चेक रिपब्लिक, ऑस्ट्रिया, स्लोवाकिया, क़ज़ाकस्तान, किर्गिज्स्तान, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों के लिए ट्रैवल सिरीज़ बना चुके हैं।
भारत सरकार का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला
वरुण ने अपनी विदेश यात्राओं से पहले वरुण अपने देश के भर के सभी राज्यों की यात्रा कर चुके हैं। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुका है. अपने प्रभावशाली कॉन्टेंट की वजह से उन्हें टेडएक्स (TEDx) जैसे मंचों पर भी आमंत्रित किया हैं। वरुण वागीश ने ट्रैवल ब्लॉगर से दुनियाभर घूमकर अच्छा नाम कमा लिया हैं।
1.58 मीलियन हैं यूट्यूब के सब्सक्राइबर
भारतीय ट्रैवल ब्लॉगर वरुण वागीश के यूट्यूब चैनल पर आज के वक्त में 1.58 मीलियन यानी 15 लाख 8 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। आपको पता नहीं होगा की वो पहले भारतीय ट्रैवल यूट्यूबर बन गए हैं, जिसके ज्यादा सब्सक्राइबर हों। 13 मार्च को यूट्यूब ने उन्हें ‘गोल्डन प्ले बटन’ दिया हैं।
वरुण वागीश Net Worth और कमाई
वरुण वागीश एक एपिसोड का 25 से 45 हजार रूपये कमाता हैं। वरुण वागीश की कुल संपत्ति 2-5 मिलियन यूएसएसडी डॉलर है।
यह भी पढ़े: इस महिला ने अपने बिज़नेस द्वारा लाखों से करोड़ो रुपयें कमाए! जानिए इसके बारें में
दोस्तों अगर आपको Varun Vagish Success Story अच्छी लगी हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेअर करें.
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.