50 साल की यह महिला यूट्यूब से कमाती हैं लाखो रूपये हर महीना ! जानिए कैसे

Business

Shashikala Chaurasiya Success Story : सोशल मिडिया के दुनिया में मोबाईल और इंटरनेट के सिवाह कोई रह भी नहीं सकता हैं यह रियलिटी हैं। लेकिन इंटरनेट से बहुत ऐसी चीजे हैं जो लोग सीखकर बहुत कुछ हासिल करकर दिखाते हैं। ऑनलाइन प्लेटफार्म यू ट्यूब की भारत में भी कई लोगों की ऐसी प्रेरणा देनेवाली कहानी हैं जो कई लोगों ने सिर्फ दिमाग लगाकर यू ट्यूब पर बिजनेस बनाया हैं और उससे अच्छी कमाई भी करने लगे हैं। उसमें से ऐसी ही एक कहानी है उत्तर प्रदेश के छोटे गांव की रहने वाली शशिकला चौरसिया की। जिन्होंने यूट्यूब के जरिए भारत के बाहर भी अपनी पहचान बनाई हुई हैं। जो हर महीना अपने तीन बेटों की मदत से लाख रूपये से ज्यादा रूपये कमा रही हैं।

कौन हैं शशिकला चौरसिया

शशिकला चौरसिया उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रखवा जैसे छोटे गांव में रहने वाली महिला हैं। वो शुरुआत से अलग अलग खाना बनाने में दिलचस्पी रखती थी। उनका खाना बहुत ही स्वादिष्ट बनता था। शशिकला के बेटे हैं वो अच्छे पढाई किये हुए हैं। जब 2016 में 4जी इंटरनेट चालू हुआ। उन बेटों ने इंटरनेट पर देखा की यूट्यूब से खाने के वीडियो डालकर कैसे पैसे कमाते हैं। तब शशिकला के बेटों के दिमाग में एक आइडिया आया। उनको लगा की मां तो खाना अच्छा बनाती हैं क्यों न यूट्यूब पर चैनल शुरू करें और खाना बनाने के वीडियो को उनपर डाले। । इसी कारण एक बेटे ने अपने भाइयों के साथ सोचकर मां का यूट्यूब चैनल शुरू किया। Shashikala Chaurasiya Success Story

Shashikala Chaursiya Success Story

यूट्यूब चॅनेल का नाम अम्मा की थाली रखा

शुरुवात में तो शशिकला चौरसिया ने अपने बेटों की बात नहीं मानी। लेकिन बेटों के काफी समजाने पर वो अपने खाने बनाने के वीडियो बनवाने को राजी हो गई। लेकिन वो कैमरा के आना नहीं चाहती थी और उन्होंने शर्थ भी रखा की मेरा चेहरा नहीं दिखना चाहिए, फिर वीडियो बनाने के लिए राजी होनेपर। उन्होंने यूट्यूब चॅनेल खोला और इसका का नाम Amma Ki Thaali रखा। पहली बार शशिकला ने बूंदी की खीर का वीडियो बनाया फिर इस पहले वीडियो को केवल 15 से 20 लोगों ने ही देखा। बोले जैसे सब्सक्राइबर बढ़ेंगे वैसे ज्यादा लोग देखेंगे। इसलिए बेटों हार न मानकर उन्होंने अलग अलग रेसिपी के वीडियो शेयर करते रहे।

आम का आचार के वीडियो से You Tube चॅनेल पकड़ी रफ़्तार

शशिकला के बेटों ने उनके खाने के कई सारे वीडियो बनाने के बाद शशिकला ने बनाया हुआ आम का अचार का वीडियो 31 मई 2018 को उन्होंने बनाकर यूट्यूब पर डाला था वो ज्यादा व्हायरल हुआ और इसको बहुत लोगों ने ज्यादा पसंद किया। शशिकला के चॅनेल पर 6 महीने ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. उस वक्त उनके बमुश्किल 3 हजार सब्सक्राइबर थे, जो तीन महीने में बढ़कर 1 लाख हो गए। फिर ये सिलसिला चलता रहा और आज उनके चैनल पर 1.96 मिलियन यानी 19 लाख 60 हजार सब्सक्राइबर हैं।

Amma Ki Thaali के कितने फालोअर्स

शशिकला के अम्मा की थाली के यूट्यूब पर 1.96 मिलियन फालोअर्स, फेसबुक पेज पर 2.1 मिलियन फालोअर्स, जबकि इंस्टाग्राम पेज पर 7 लाख फालोअर्स हैं। उनके टिकटॉक अकाउंट पर पर 6 महीने में ही 3 मिलियन फॉलोअर्स हो गए थे, वही पर उन्हें रोजाना एवरेज 20 मिलियन व्यूज मिल रहे थे। लेकिन, जून 2020 में भारत में टिकटॉक बैन हुआ तब अकाउंट भी बंद हो गया।

गोल्ड प्ले बटन मिलने के बाद डायमंड प्ले बटन की तैयारी में लगें

शशिकला चौरसिया के चॅनेल को दिसंबर 2018 में यूट्यूब से सिल्वर प्ले बटन मिला था। फिर फरवरी 2020 में 1 मिलियन सब्सक्राइबर होनेपर उन्हें गोल्ड प्ले बटन मिला। उसी दिन गोल्ड प्ले बटन मिला, उनके परिवार के लिए सबसे बड़ी खुशी का दिन था। अब शशिकला चौरसिया और बेटों का लक्ष्य हैं 10 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ डायमंड प्ले बटन तक पहुंचने का है। इसके लिए वो चारों बहुत ही कड़ी मेहनत कर रहे हैं। और वो इस उपलब्धि को जरूर हासिल करके दिखाएंगे।

वीडियों को मिलियन में व्यूज मिलने के कारण लाख रूपये कमाई

शशिकला के शुरुवात के सिर्फ 3 वीडियो पर 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं। सूजी के गुलाब जामुन के वीडियो को 54 मिलियन व्यूज मिले हैं। इसके अलावा उनके बनाए स्पंजी रसगुल्ला, बेसन के लड्‌डू, गोभी का कोफ्ता, गुलाब जामुन, गाजर का हलवा के वीडियो पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। आज शशिकला अपने खाना बनाने के इस स्किल के जरिए यूट्यूब चैनल से हर महीने एवरेज 80 हजार के ऊपर कमाई कर रहे हैं। कभी कभी 90 हजार से 1 लाख से ज्यादा रुपए की कमाई भी हो रही हैं। शशिकला के यूट्यूब चैनल में ज्यादा बड़ी भूमिका बड़े बेटे चंदन निभाते हैं। साथ ही दूसरे नंबर के बेटे सूरज वीडियो एडिटिंग और सबसे छोटे पंकज वीडियो रिकॉर्ड का काम संभालते हैं। इसकी वजह से आज वो हजारो से लाख रूपये खाना बनाने के वीडियो यूट्यूब चॅनेल पर डालकर कमा रही हैं।

यह भी पढ़े: पढ़ाई के लिए बेचे बसों में पेन, सिर्फ 1 Idea से बने 2300 करोड़ के मालिक

दोस्तों आपको यह Shashikala Chaurasiya Success Story कैसे लगी जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Reply