यूपी के इस लड़के ने सिर्फ 4 साल में 600 करोड़ की कंपनी बनाई
Sagar Gupta Success Story : उत्तर प्रदेश के इस लड़के ने सिर्फ 4 साल में 600 करोड़ की कंपनी बनाई जिंदगी में मेहनत जीतनी ज्यादा करोगे उतनी ज्यादा सफलता आपको मिलेगी। इसलिए इंसान अपनी मेहनत से किस्मत को भी बदल सकता है।देश में कई ऐसे युवा युवती हैं उन्होंने अपनी अलग सोच से नया स्टार्टअप खोला हैं और मेहनत के दम पर उस स्टार्टअप को करोड़ों का सक्सेस बिजनेस बनाया हैं। ऐसे ही उत्तर प्रदेश के शख्स ने 26 साल की उम्र में कंपनी शुरू करके पुरे 600 करोड़ की कंपनी बना डाली हैं। जानिए सागर गुप्ता ने कैसे कंपनी को खड़ा किया।
सागर गुप्ता कौन हैं
उत्तर प्रदेश के नोएडा में सागर गुप्ता का जन्म हुआ हैं। उन्होंने प्रायमरी पढाई करकर आगे Bcom करने के 1 साल बाद सागर CA बनना चाहते थे लेकिन किस्मत में कुछ अलग ही लिखा था। जिस वक्त हर युवा करिअर का सोचते हैं उस वक्त सागर ने अपने पिता के साथ 2017 में उनके ही बिजनेस का साथ देने का सोच लिया। इनका यह बिजनेस उनके करियर का बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। फिर सागर ने अपनी पढ़ाई होने के बाद मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में उतरने सोच लिया था। उनके पिता 3 दशकों से सेमीकंडक्टर ट्रेडिंग का काम कर रहे थे। फिर उन्होंने ने एलईडी टेलीविजन मैनुफैक्चरिंग यूनिट की शुरुआत की थी।
2019 में कंपनी की शुरुआत
सागर ने सिर्फ 22 साल की उम्र में 2019 में उन्होंने उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपनी कंपनी की शुरुआत की। इस कंपनी को चलाकर काम करना आसान नहीं था इसलिए उन्होंने अपने पिता की मदद से कॉन्टेक्ट लेकर बड़ी ब्रांडेड कंपनी ब्सैमसंग, तोशिबा और सोनी जैसे ब्रैंड्स के लिए मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी। इन कंपनी के लिए सागर गुप्ता ने अपनी पूरी मेहनत लगाकर काम किया और मैन्युफैक्चरिंग की बिजनेस में सिर्फ 4 साल में सफलता की ओर बढ़ने लगे।
सागर ने सिर्फ 4 साल में 600 करोड़ की कंपनी बनाई
Sagar Gupta ने अपने पिता की कंपनी में लगन से मेहनत करके सिर्फ 4 साल में 600 करोड़ का बिजनेस करके दिखाया हैं। आज के तारीख में मैन्युफैक्चरिंग उनकी कंपनी देश विदेशों के 100 से अधिक कंपनियों के लिए एलसीडी टीवी, एलईडी टीवी और हाई-एंड टीवी बनाने का काम करती है। इसी कारण उनकी कंपनी हर महीने 1 लाख से ज्यादा टीवी बनाने का काम कर रही है। ऐसे ही इनका बिजनेस बढ़ाकर ही उनकी कंपनी का रेवेन्यू 600 करोड़ रुपए हो गया है। उनकी कम्पनी जल्द ही वाशिंग मशीन, स्पीकर और स्मार्ट वॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के उत्पाद करने वाले हैं।
सागर गुप्ता की कुल संपत्ति
कंपनी ने देश विदेशों के 100 से अधिक कंपनियों के लिए एलसीडी टीवी, एलईडी टीवी और हाई-एंड टीवी बनाने का काम कर रही हैं इसलिए उन्होंने सिर्फ 2019 से 2023 तक 4 सालों में 600 करोड़ का बिजनेस खड़ा किया हैं। टीवी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के बाद अब सागर गुप्ता वाशिंग मशीन, स्पीकर और स्मार्ट वॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी तैयार करना चाहते हैं। इनकी कंपनी आनेवाले वक्त में नोएडा में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करना चाहती हैं। कंपनी शुरुआत में जमीन, उपकरण और सुविधाएं खरीदने के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वर्तमान के समय में सोनीपत में एक कारखाना है और इसमें 1000 से अधिक कर्मचारी हैं। सागर गुप्ता की कंपनी अगले 3 साल में आईपीओ भी ला सकती है।
यह भी पढ़े: तमिलनाडु के इस शख्स ने मुंबई में खड़ा किया करोड़ों रूपये का बिजनेस
आपको भी यह Sagar Gupta Success Story की स्टोरी अच्छी लगी हैं तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.