राजस्थान का यह लड़का सरकारी नौकरी छोड़कर साल में कमा रहा हैं 4 करोड़ रूपये

Business

Mukesh Kumar Success Story : भारत में हर कोई अच्छी पढाई करके सरकारी नौकरी की तलाश में रहता हैं और देश में कई ऐसे भी हैं जो अच्छे पढाई करके सरकारी नौकरी पाते हैं और उनमें से कई ऐसे भी है जो सरकारी नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस करते हैं। देश में स्टार्टअप की लहर पिछले कुछ दशक से चालू हैं. बहुत सारे लोगों की कहानी आपने पढ़ी होगी या सुनी होगी की ज्यादा पढाई न होने पर, सरकारी नौकरी छोड़कर, बहुत कठिनाईओं का सामना करकर बिजनेस में बड़े मुकाम पे पहुंचे हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस खड़ा करके साल में करोड़ रूपये कमाते हैं। तो उस शख्स की पूरी बिजनेस सफलता की कहानी जानते हैं।

Mukesh Kumar Success Story

कौन हैं मुकेश कुमार

मुकेश कुमार बहरोड़ का जन्म राजस्थान में किसान परिवार में हुआ हैं। उन्होंने जयपुर में अच्छी पढाई की हैं। फिर कुछ समय प्राइवेट में जॉब किया फिर कुछ साल सरकारी विभाग में 2012 तक काम काम किया हैं। लेकिन 9 से 5 की ड्यूटी और हर महीने में वही सैलरी इसी कारण और उनके दोस्त के फार्म में गए तब उनके मन में कैश क्रॉप से पल्प बिजनेस करने का आइडिया आया इसलिए मुकेश कुमार ने सरकारी नौकरी छोड़कर बिज़नेस करने में लगे तब लोगों ने बोला क्या सरकारी नौकरी छोड़कर क्या करोगे लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया हैं जो हर युवा उनसे प्रेरणा लेंगे क्योंकि मुकेश कुमार आज एक सफल बिज़नेसमैन बने हैं साथ ही उन्होंने 80 लोगों को रोजगार भी दिया हैं।

सिर्फ 30 हजार रुपए में की बिजनेस की शुरुआत

मुकेश कुमार को आईडिया मिल गया की एलोवेरा का बिजनेस करते हैं। Mukesh Kumar Success Story फिर उन्होंने अलग अलग समूहों से उत्पाद खरीदकर बाजार तक पहुंचा सकते हैं ऐसा सोचा । फिर मुकेश ने 30 हजार रुपए बचत से जयपुर में एक ऑफिस किराया पर लिया फिर पर लेकर अपना काम शुरू किया। उन्होंने अलग-अलग किसानों, उत्पादकों और कंपनियों के पास जाकर मिलने लगे फिर अच्छी पहचान होने लगी इसके कारण एक-डेढ़ साल की मेहनत की वजह काम अच्छा चलने लगा और उनकी ज्यादा बचत होने लगी।

मुकेश कुमार ने सोचा की हर्बल उत्पादों की ट्रेडिंग के बाद हम खुद ही उत्पाद बनाये और ग्राहकों तक पहुंचाएगे। इसके कारण दूसरों के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। फिर उन्होंने गुणवत्ता को अच्छा रखकर 2016 में, अपनी Sovam Crop Science Private Limited कंपनी की शुरुआत की। कंपनी की जयपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोली।

Sovam Crop Science कंपनी क्या करती हैं

मुकेश कुमार ने अलग अलग किसानों से संपर्क करकर एलोवेरा खरीदना शुरू किया। एलोवेरा के बाद अश्वगंधा, लेमन ग्रास, त्रिफला, और तुलसी जैसी अन्य औषधीय फसलें भी किसानों से खरीदने लगा। आज कंपनी 12 किसानों को अच्छा दाम देकर अलग-अलग फसलें खरीदती हैं। किसानों से लिए हुए अलग-अलग औषधीय फसलों से और इन्हें मिलाकर आज उनकी कंपनी 500 से ज्यादा हर्बल उत्पाद तैयार करती हैं। आज के वक्त में इन उत्पादों को कंपनी लगभग 400 कंपनियों को बेच रही हैं। कंपनी से ग्राहक सीधे जुड़े हैं इसके कारण जैसे मांग होती हैं वैसे हम उनको उत्पाद देते हैं।

शुरुआत में नुकसान खुद सीखकर फिर ऑनलाइन मार्केटिंग किया

मुकेश कुमार ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू की शुरुवात में नुकसान हुआ क्योंकि उत्पाद अच्छे नहीं हो रहे थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी तब खुद इस काम को सीखने का फैसला कर लिया। उन्होंने खुद प्रोसेसिंग की ट्रेनिंग ली। साथ ही, सभी उत्पाद बाजार के हिसाब से और जो ग्राहकों के स्वास्थ्य के लिए अच्छे हो इसलिए उन्होंने दो-तीन फार्मासिस्ट को काम पे काम पर रखा. मुकेश कुमार ने अपने उत्पादों की गुणवत्ता पर काम करते वक्त मार्केटिंग पर भी काम किया।

मुकेश कुमार ने ऑनलाइन स्पेस का ज्यादा फायदा उठाया और अपने बिज़नेस को इंडियामार्ट, ट्रेडमार्ट जैसे हॉलसेल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर किया। इसी कारण उनके बिज़नेस को आगे बढ़ने का मौका मिला। इंडियामार्ट के माध्यम से हर रोज दो या तीन क्लाइंट कंपनी में आने लगे। होलसेल मार्किट में काम किया, फिर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न और फ्लिपकार्ट के माध्यम से सीधा ग्राहकों से भी जुड़े हुए हैं।

साल का 4 करोड़ रुपये से ज्यादा टर्नओवर

देश में जब कोरोना महामारी की शुरुआत हो गई तब इम्युनिटी बूस्टर उत्पाद जैसे एलोवेरा जूस, त्रिफला जूस, गिलोय जूस, पाउडर आदि की मांग काफी ज्यादा बढ़ी। इस कारण कंपनी को बल्क में ऑर्डर मिलने लगे। इसी कारण कंपनी के उत्पादन तेजी से बिक्री होने लगे. इसलिए उनकी कंपनी आज के वक्त में 4 करोड़ रूपये हर साल कमा रही हैं।

यह भी पढ़े: भारत का सबसे युवा अरबपति! सिर्फ 3 महीनो में बना डाली 9000 करोड़ की कंपनी

मुकेश कुमार ने अपना दिमाग लगाकर अपनी मेहनत और खुद पर के आत्मविश्वास के कारण यह सब कुछ हासिल किया। आपके पास भी ऐसी कोई दिमाग में आइडिया हैं तो बाहर निकालकर लगन से शुरू करें आप भी एक दिन बिजनेस में सफल होंगे।

दोस्तों अगर आपको यह Mukesh Kumar Success Story अच्छी लगी हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेअर करें।

Leave a Reply