ट्रेन में नींबू बेचनेवाले झारखंड के लड़के की यूट्यूब से कैसे बदली किस्मत! जानिए

Business

Monty Vlogs Success Story : भारत में सोशल मिडिया का क्रेज सबसे ज्यादा हैं। जिसके पास मोबाईल हैं वो हर शख्स सोशल मिडिया का इस्तेमाल करता ही हैं। कोई इंटरनेट के सहारे अपना महत्वपूर्ण काम भी करता हैं तो कोई सिर्फ रोज का 2 GB डाटा ख़त्म करने के लिए अपना पूरा टाइम इंटरनेट के जरिए सोशल मिडिया पर खर्च करता हैं। लेकिन भारत में ऐसे युवा हैं जिन्होंने सोशल मिडिया का सही इस्तेमाल करके पैसे कमाए हैं। भारत के झारखंड के पलामू का लड़का ऐसा ही हैं उसने यूट्यूब सेलिब्रिटी होकर अच्छी कमाई कर रहा हैं। आज आपको मोंटी की स्टोरी बताने वाला हूँ उसे जरूर पढ़े।

कौन हैं मोंटी

झारखडं राज्य में पलामू जिले के मेदिनीनगर का रहने महताब आलम हैं उनको सब मोंटी बोलते हैं। इसने अपनी पढाई पलामू जिले में गिरिवर स्कूल से की हैं। मोंटी ने पिता अलीमुद्दीन खलीफा डाल्टनगंज में दर्जी का काम करते थे. वह मेहनत करके किसी तरह परिवार का पेट पालते थे. उनकी मां आमना खातून व अन्य भाई-बहनों की जिम्मेवारी उन्हीं के कंधों पर थी. जब कोरोना में कई लोगों की रोजगार गई थी लेकिन मोंटी अपनी कमाई कर रहा था। लेकिन वो अपने स्किल्स के वजह से आज यूट्यूब और फेसबुक पर अपने वीडियों के माध्यम से एक सेलिब्रिटी बने हैं। इसके माध्यम से वो महीने का लाखों रूपये कमाते हैं।

Monty Vlogs Success Story

मोंटी का यूट्यूब सफर ऐसे शुरू हुआ

मोंटी ने अपने पिता का बोझ कम करने उसने गिरिवर स्कूल में इंटर की पढ़ाई छोड़ दिया और कमाई के लिए ट्रेन में नींबू बेचने का काम शुरू किया. साथ में गांव के मेले में आइसक्रीम बेचने लगा. फिर रात को बाजार में पहरेदारी का काम किया. उसके बाद मोंटी ने कुछ महीने गुजरात में वेल्डिंग का भी काम किया. यह सब काम परिवार की मदद करने के लिए किया। फिर कुछ महीने बाद शादी विवाह में फोटोग्राफी करने लगा उसी दौरान शादी में आये एक दोस्त के माध्यम से उसे यूट्यूब ब्लॉगर की जानकारी मिली. फिर उसने यूट्यूब ब्लॉगर के बारे में सोचने लगा. आगे मोंटी ने शादी में वीडियोग्राफी किया और एक पैसे जमाकर एक अच्छा मोबाइल खरीद लिया।

Youtube के कारण बदली मोंटी की किस्‍मत

मोंटी ने उस शादी में यूट्यूब ब्लॉगर की जानकारी ली थी वही काम को मोबाईल लेने के बाद में शुरू किया। उन्होंने शुरुआत में यूट्यूब पर सेकंड हैंड गाड़ियों को लेकर ब्लॉग डाला. इस वीडियो को देखकर लोगों ने मजाक किया और कुछ लोगों ने हौसला भी बढ़ाया. लेकिन मोंटी के इस नए काम से परिवार वाले बहुत नाराज होते थे। लेकिन मोंटी को यूट्यूब पर ही कुछ करके दिखाने था इसलिए उन्होंने वीडियो बनाने शुरू किये और यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिए फिर उनके सब्सक्राइबर भी बढे उनकी वजह से उनको यूट्यूब से पहला पेमेंट 7 हजार फिर उन्होंने रेलवे स्टेशन के बाजु रहनवाले गरीब बच्चो को खाना खिलाया। फिर उन्होंने अच्छे वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाले उसे लोगों ने बहुत पसंद किया इसके वजह से वो देशभर पहचानने लगे।

मोंटी की कमाई क्या हैं

Monty आज के वक्त में अपने यूट्यूब चैनल पर सेकंड हैंड गाड़ी और लाइफ स्टाइल की ब्लॉग पोस्ट करता है. यूट्यूब पर मोंटी के 3.15 मिलियन, फेसबुक पर 2.5 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं. यूट्यूब के द्वारा मोंटी को एक सिल्वर और एक गोल्डन डिस्क का खिताब भी मिला है. फिर इसके बाद की बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना प्रोडक्ट मोंटी के जरिए प्रमोट करने लगे हैं. इसके वजह से मोंटी की कमाई ज्यादा होने लगी हैं। मोंटी हर महीना लगभग लाख रूपये से ज्यादा कमाई करता हैं। मोंटी ने अपनी यूट्यूब की कमाई से राजधानी रांची में एक आलीशान सलून खोला है, जिसका नाम मोंटी सलून है. मोंटी ने अपनी खुद की गाड़ी भी खरीद ली है. और उनका कमाई और भी चालू हैं। उन्होंने अपने स्किल के वजह से हार नहीं मानी और उपलब्धि को हासिल करके दिखाया हैं।

यह भी पढ़े: इस यूट्यूबर के हर एक वीडियोस पर आते हैं 150 Million से ज्यादा व्यूज

अगर आपको भी Monty Vlogs Success Story अच्छी लगीं हैं तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें.

Leave a Reply