केले के चिप्स बेचकर खड़ी कर दी करोड़ो की कंपनी, जानिए इसकी पूरी कहानी!
Beyond Snack Success Story : Startup और Business की दुनिया में काफी सारे अन्य देशों की तुलना में आज के समय में हमारा भारत देश काफी ज्यादा तेजी के साथ आगे बढ़ रहा हैं और इसी के कारण आज के समय में 100 से भी ज्यादा Unicorn Startups हमारे देश में तैयार हुए हैं। इसी के बदौलत काफी ज्यादा से ज्यादा लोग आज के इस समय में अपना खुद का Startups भी शुरू करने चाहते हैं।
हम आज के समय में आपको इस Startups की दुनिया से ऐसी ही एक सफलता से जुड़ी एक बेहतरीन कहानी के बारें में बताने वाले हैं, केवल सिर्फ मात्र केले के चिप्स बेचकर इस सख्श ने अपने खुद की दम पर करोड़ो की कंपनी खड़ी कर दी। आज हम आपसे बात करने वाले हैं बिजनेस रियलिटी पर दिखाए गए एक शो Shark Tank India जिस में आपने Beyond Snack कंपनी के बारें में जरूर देख लिया होगा।
मानस मधु, जो फाउंडर है इसी Beyond Snack कंपनी के जिन्होंने अपने दम पर खड़ी कर दी करोड़ो की यह कंपनी, इसी तरह से काफी ज्यादा से ज्यादा लोग इस Beyond Snack Success Story के बारे में पूरी तरह से जानना चाहते हैं की आखिर किस तरह से केवल सिर्फ केले के चिप्स बेचकर मानस मधु ने Beyond Snack को करोड़ो की कंपनी के रूप में खड़ा कर दिया।
Beyond Snack की शुरुवात कैसे हुई :
Manas Madhu, केरला के रहने वाले इस सख्श जिनके द्वारा साल 2020 में Beyond Snack कंपनी की शुरुवात हो गयी थी, अपने शिक्षण क्षेत्र में मानस ने MBA पूरी कर ली थी और फिर MBA पूरा करने के बाद इन्होंने बिजनेस कंसल्टेंट के तौर पर बहुत सारे MNCs की कंपनियों में काम कर लिया हुआ था। बड़ा होने के बाद, अपना खुद का एक बिजनेस ही शुरू करना है, ऐसा ही मानस का बचपन से सपना रहा है और फिर इसी की वजह से इन्होंने Dr. Jackfruit के नाम से साल 2018 में एक अपनी ख़ुद की कंपनी भी शुरू कर दी थी और उसमे इन्होंने यह कटहल को बेचने लगे थे।
पर इनका यह पहला बिजनेस बहुत ही बुरी तरह से फेल होने पर भी मानस ने इसके बावजूद बिलकुल भी जरा भी हार नही मानी और फिर अचानक से साल 2020 में उन्हें जब एक केले के चिप्स के बारें में कुछ ऐसा सुझा कि उन्होंने स्वादिष्ट केले के चिप्स जो उनके केरला में बनते है, उसे वह पूरी दुनिया में पहुंचवना चाहते थे, क्योंकि मानस अच्छी तरह से जानते थे की उस समय मार्केट में कोई भी बढ़िया क्वालिटी वाले केले के चिप्स नही बन रहे थे। मानस ने यह Beyond Snack की कंपनी अपने इसी जज्बे और सूझबूझ की बदौलत से शुरु कर दी।
इसी तरह से टॉप क्वालिटी के केले के चिप्स मानस ने अपनी इस Beyond Snack कंपनी के द्वारा पूरी तरह से तैयार करना शुरू कर दिया और फिर उन्होंने इसे भारत देश के सभी राज्यों तक भी पहुंचवाने का काम शुरू किया, दरअसल उन्हें शुरुवात के समय में कुछ उतने भी ज्यादा अच्छे Orders नही मिल पा रहे थे। लेकिन अब मानस ने आज के समय में अपनी यह कंपनी को करोड़ो की बन दी हैं।
दुनिया में Shark Tank India से कैसी मिली पहचान :
Beyond Snack की शुरुवात जब मानस ने साल 2020 में शुरू की थी, तब उन्हें काफी कम ऑर्डर्स मिल रहें थे, लेकिन जैसे ही समय बदलता गया वैसे ही उनके ऑर्डर्स भी बढ़ते ही चले गए। अपने इसी बिजनेस के लिए मानस को निवेश लेने के मौके तब मिले जबसे यह Shark Tank India शो हमारे भारत में Sony Networks द्वारा शुरू हुआ था।
अपने इस Beyond Snack कंपनी के लिए मानस ने सभी Sharks से अपनी कंपनी में निवेश करने के लिए 2.5 इक्विटी पर 50 लाख रुपए मांगे थे जब वह सीजन 1 के आंठवे एपिसोड में इस Shark Tank India के शो पर आए थे। इनकी यही Startup पिच शार्क टैंक पर सभी Sharks को पसंद आने पर उन्हें मात्र 50 लाख रुपए की कीमत Ashneer Grover और Aman Gupta की तरफ से इसे निवेश करने के लिए मिल गयी था।
क्या आपको पता है जब टेलीविजन और इंटरनेट पर Beyond Snack का यह एपिसोड Live हुआ था तब उस समय में उनकी यह Sales काफी 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ गयी थी जब उस साल उनके सभी एपिसोड के कारण ही लाखो से ज्यादा व्यूज आ चुके थे, और फिर बाद में इन्हे बहुत सारा निवेश दूसरे निवेशकों से भी मिलने लगा।
आज कैसे बन गयी हैं करोड़ो की कंपनी :
हर महीने मात्र सिर्फ केले के चिप्स को बेचकर मानस की Beyond Snack की कंपनी आज के समय में भी करोड़ो रुपए का रेवेन्यू बना चुकी हैं, और अभी तक उन्हें लगभग 4 मिलियन डॉलर से भी ज्याद की फंडिंग यह Beyond Snack को Startup के निवेशकों से मिल गयी हैं।
इनकी ये कंपनी के अगर वैल्यूएशन के बारे में हम बात करें तो वह आज के समय में यह Beyond Snack की कंपनी करोड़ो की बन चुकी हैं और वहीं पर हजारों लाखो की काफी ज्यादा संख्या में भी इनके चिप्स बिक रहें हैं। Beyond Snack कंपनी के केले के चिप्स को आप भी अगर ट्राई करना चाहते हैं तो आप इन्हे काफी आसानी से ऑनलाइन पर भी खरेदी कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको Beyond Snack Success Story अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारें में पता चल सके।
यह भी पढ़े: पंजाब की महिला मुंबई से घी बेचकर कमाती हैं 20 लाख रुपये महीना
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.