Bajaj Pulsar की हेकड़ी निकाल देगी Yamaha की स्पोर्ट्स बाइक, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेंगा बेजोड़ मजबूत इंजन, देखे कीमत

Automobile

Yamaha XSR155 : दोस्तों, हम सबको तो यह पता होगा की, हमारे इस भारतीय टू व्हीलर के बाजार में Yamaha मोटर्स एक बहुत ही बड़ी मशहूर टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनी मानी जाती है। आजकल हमारे इस टू व्हीलर के बाजार में स्पोर्टी लुक बाइक्स की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ने लगी है। इसी के चलते हुए बहुत सारी टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनी अपनी बाइक्स को स्पोर्टी लुक के तौर पर बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में लग चुकी है।

जबकि वहीं पर यह Yamaha मोटर्स भी अपनी इस डैशिंग Yamaha XSR155 बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की पूरी तरह से तैयारी कर रहा है। चलिए अब हम इस बाइक के इंजन और फीचर्स के बारें में डिटेल में जानेंगे…

Yamaha XSR155

Yamaha XSR155 में अग्रिम फीचर्स होंगे

हम अगर इस बाइक में मिलने वाले अग्रिम फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इसमें रेट्रो डिज़ाइन वाली यामाहा बाइक में एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप और राउंड शेप का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई सारे अग्रिम फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

Yamaha XSR155 में दमदार इंजन होगा

हम अगर इस बाइक में मिलने वाले दमदार इंजन के बारें में बात करे, तो आपको इसमें लगभग 155सीसी तक का पॉवरफुल इंजन देखने को मिल जाएगा। जिससे यह 700 और एक्सएसआर 900 से प्रेरित होगी। जबकि वहीं पर आपको इस बाइक में टिअरड्राप (आंसू की बूंद) स्टाइल का फ्यूल टैंक और फ्लैट सीट भी देखने को मिल जाएगी।

Yamaha XSR155 में ज़बरदस्त माइलेज होगा

हम अगर इस बाइक में मिलने वाले ज़बरदस्त माइलेज के बारें में बात करे, तो आपको इसमें तकरीबन 48kmpl तक का बढ़िया माइलेज आसानी से देखने को मिल जाएगा।

इस बाइक की क्या कीमत होगी :

हम अगर इस बाइक की कीमत के बारें में बात करे, तो इस यामाहा एक्सएसआर 155 बाइक की कीमत लगभग 1.40 लाख से शुरू होने की पूरी तरह से संभावना है। जबकि हम अगर इसके मुकाबले के बारें में बात करे, तो KTM से इसका मुकाबला होने वाला है।

यह भी पढ़े: KTM को नानी याद दिला देंगी Yamaha की रापचिक बाइक, सॉलिड इंजन के साथ मिलेंगे स्टैण्डर्ड फीचर्स, देखे कीमत

Leave a Reply