Yamaha XSR125: KTM को धूल चटाने, 125 CC इंजिन और 50 kmpl माइलेज के साथ Yamaha की शानदार बाइक जल्द होगी लॉन्च, जानिए इसकी कीमत
हम सब तो यह जानते ही होंगे की, हमारे भारतीय बाज़ार में ऑटोमोबाइल सेक्टर के टू व्हीलर सेगमेंट में यह Yamaha मोटर्स कंपनी हमारे देश की बहुत बड़ी मशहूर टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनी मानी जाती है। आज के समय में हमारे देश में कई सारे यावुओं को दमदार और शानदार लुक वाली बाइक्स बहुत ज्यादा पसंद आ रही ही। आजकल हमारे भारतीय बाज़ार में कई सारी मशहूर टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनियां अपनी शानदार बाइक्स को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह Yamaha मोटर्स कंपनी अपने सभी भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी शानदार बाइक Yamaha XSR125 को बहुत ही जल्द हमारे भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। तो चलिए अब हम इस Yamaha XSR125 बाइक के फीचर्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।
Yamaha XSR125 में बेहतरीन फीचर्स होंगे
हम अगर इस बाइक में मिलने वाले बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इस बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक की सुविधा के साथ ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाएंगे। जो इस बाइक को एक आरामदायक सवारी का अनुभव प्रदान करते है। जबकि इस बाइक का यह लाइटवेट डिज़ाइन और स्लिम पर्सनालिटी इस बाइक को एक आधुनिक लुक देती है, जिनमें कई सारे एडवांस और प्रीमियम फीचर्स का उपयोग किया गया है।
Yamaha XSR125 में पॉवरफुल इंजन होगा
हम अगर इस बाइक में मिलने वाले पॉवरफुल इंजन के बारें में बात करे, तो आपको इस बाइक में 125 सीसी सेगमेंट का एयर-कूल्ड स्टॉक इंजन देखने को मिल जाएगा। जबकि इस बाइक में 14.8 ब्रेक हॉर्सपावर के साथ 11.5 न्यूटन मीटर की क्षमता मिलती है। इसके अलावा 11 लीटर की फुल टैंक वाली क्षमता के साथ यह बाइक लगभग 45 से 50 kmpl तक का ज़बरदस्त माइलेज प्रदान करती है। यहांतक की इस बाइक के ट्यूबलेस टायर इस फीचर को बहुत विशेष बना देते है।
इस बाइक की क्या कीमत होगी :
यदि हम अगर इस बाइक की कीमत के बारें में बात करे, तो यह Yamaha मोटर्स कंपनी सभी युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए इस बाइक को हमारे भारतीय बाजार में लगभग 1,40,000 रुपयों से लेकर 1,50,000 रुपयों के बीच में रख सकती है। जबकि इस बाइक की ऑन-रोड कीमत तक़रीबन 1,60,000 रुपयों तक होने की संभावना है।
यह भी पढ़े : भारतीय मार्केट में धूम मचाएगी Yamaha की नई स्पोर्टी लुक बाइक, 155 CC इंजिन के साथ 55.20 kmpl का माइलेज,
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.