Activa को खुली चुनौती देगा Yamaha NMax 155 का खतरनाक लुक, पॉवरफुल इंजन के सुपरहिट फीचर्स, देखे कीमत
Yamaha NMax 155 India : भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टू व्हीलर का कारोबार ज्यादा बढ़ रहा है। बहुत सारे लोग बाइक्स के साथ, स्कूटर को भी काफी ज्यादा पसंद करने लगे है। देश में बहुत सारी बाइक्स और स्कूटर का निर्माण करती है, लेकिन इसमें Yamaha भी शानदार बाइक्स और स्कूटर का निर्माण करती है इसलिए कंपनी ने भी अपनी अलग पहचान बनी रखी है। Yamaha कंपनी बेहतरीन फीचर्स के साथ जल्द ही नए स्कूटर Yamaha NMax 155 India में लॉन्च करने वाली है। जानते है इस स्कूटर के बारे में।
Yamaha NMax 155 स्कूटर का स्पेसिफिकेशन
Engine & Mileage : यह ज्यादा शक्तिशाली स्कूटर होगी। इस स्कूटर में Yamaha कंपनी ने 155cc, liquid-cooled, 4-स्ट्रोक, SOHC का इंजिन होगा। यह इंजिन 15.3 PS की पावर और साथ ही 13.9 Nm की टॉर्क जेनरेट कर देता है। स्कूटर लगभग 35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है।
Design : यह एक शानदार लुक वाली अट्रैक्टिव स्कूटर है, इस स्कूटर को Sporty डिजाइन दिया है। Yamaha कंपनी ने इसके डिजाइन में एयरोडायनामिक फ्रंट फेयरिंग, शार्प बॉडी लाइन्स, LED हेडलाइट्स, LED टेल लाइट्स, ड्युअल हेडलाइट्स प्रदान किये है।
Yamaha NMax 155 के फीचर्स
Yamaha कंपनी ने इस स्कूटर में आरामदायक सीटिंग पोजीशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, की-लेस इग्निशन जैसे कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते है।
Safety Features : Yamaha कंपनी ने स्कूटर के सुरक्षा के लिहाज से ज्यादा सुरक्षित है। इस स्कूटर में Yamaha ने डबल डिस्क ब्रेक, ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), TCS (ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम) जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते है।
Yamaha NMax 155 स्कूटर की कीमत
Yamaha ने इस स्कूटर को भारत में अभी तक लॉन्च नहीं किया है। साथ ही इसकी कीमत की जानकारी भी नहीं दी है। लेकिन कुछ ऑटोमोबाइल क्षेत्र रिपोर्ट के जानकारी से यह स्कूटर भारत में March 2024 तक लॉन्च हो सकता है। इस स्कूटर की कीमत भारत में 1 लाख 30 हजार से लेकर के 1 लाख 70 हजार के बीच हो सकती है। स्कूटर लगभग 35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है।
यह भी पढ़े: Yamaha ने लॉन्च किया ज्यादा माइलेज वाला सस्ता स्कूटर, जानिए कीमत और सेफ्टी फीचर्स
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.