Answer Back फीचर के साथ लॉन्च हुआ Yamaha का स्कूटर, तगड़ा माइलेज और कीमत भी 1 लाख से कम, जानिए

Automobile

Yamaha Fascino S Scooter : दुनिया के ऑटोमोबाइल सेक्टर में टू व्हीलर की डिमांड ज्यादा बढ़ी है। टू व्हीलर कंपनियां भी एक से बढ़कर एक तगड़े इंजिन के साथ शानदार माइलेज वाले दो पहिया वाहनों के निर्माण कर रही है। इसमें जापान की दिग्गज मोटरसाइकल कंपनी Yamaha Motor है, Yamaha Motor कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपना नया स्कूटर को लॉन्च किया है जिसका नाम Yamaha Fascino S है। कंपनी ने यह स्कूटर अपने ‘द कॉल ऑफ द ब्लू ब्रांड कैंपेन’ के तहत लॉन्च किया है। यामाहा फैसीनो एस (Yamaha Fascino S) स्कूटर की सबसे खास बात है कि यह ‘Answer Back फीचर दिया है। जानते है कूटर के फीचर्स, इंजिन, माइलेज और कीमत के बारे में विस्तार से।

Yamaha Fascino S के फीचर्स

Yamaha Fascino S स्कूटर में नॉरमल मोड और ट्रैफिक मोड सहित एडवांस ऑटोमेटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम (SSS) फीचर्स शामिल है। इसके वजह राइडर्स को कम इंधन में शानदार और सुरक्षित ड्राइविंग का अनुभव मिलेगा। स्कूटर के लॉचिंग को लेकर लॉन्च के मौके पर बोलते हुए Yamaha मोटर इंडिया ग्रुप आफ कंपनीज के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने कहा कि, टू–व्हीलर सेगमेंट में नए ट्रेंड्स के साथ टारगेट ऑडियंस के लिए पोर्टफोलियो को सबसे ज्यादा रेलीवेंट बनाना बहुत जरूरी है। Yamaha Fascino S में दिया गया ‘Answer Back’ फीचर निश्चित रूप से हमारे ग्राहकों को पसंद आएगा। एप्लीकेशन के अंदर ‘आंसर बैक’ बटन दबाकर गाड़ी चलनेवाले आसानी से अपने स्कूटर का पता लगा सकता हैं। इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है।

Yamaha Fascino S का इंजिन

Yamaha Fascino S स्कूटर में काफी मजबूत इंजिन दिया है। इसमें एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड 125cc ब्लू कोर हाइब्रिड सिंगल-सिलेंडर इंजिन दिया है जो 8.2 HP और 10.3 NM का पीक टॉर्क पैदा करता है। जो इंजिन को ‘साइलेंट स्टार्ट’ करने में कैपेबल बनता है और यूनिक ‘पॉवर असिस्ट’ परफॉर्मेंस ऑफर करता है। इसमें 5.2 litres का फ्यूल कैपेसिटी है। यह स्कूटर प्रति लीटर 68.75 kmpl का माइलेज देगी।

Yamaha Fascino S की कीमत

Yamaha कंपनी ने नए ‘Answer Back’ फीचर के साथ Fascino 125 का नया S वेरिएंट लॉन्च किया है। इस स्कूटर को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इस स्कूटर का यह मॉडल मैट रेड और मैट ब्लैक कलर में उपलब्ध है, जिसकी कीमत र93 हजार 730 और डार्क मैट ब्लू 94 हजार 530 (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं)। 2024 Yamaha Fascino S का मुकाबला Suzuki Burgman Street 125, Honda Activa 125, TVS Jupiter 125 और Hero Destini 125 से है। अगर आप भी कोई स्कूटर लेना चाहते है तो आपके लिए बजट में Yamaha Fascino S स्कूटर बेहतर विकल्ल्प रहेगा।

यह भी पढ़े : Tvs Jupiter का धंदा बिगाड़ देगी Suzuki की यह नई लुक वाली स्कूटर, कीमत सिर्फ 80 हजार, देखे फीचर्स

Leave a Reply