Yamaha ने लॉन्च किया ज्यादा माइलेज वाला सस्ता स्कूटर, जानिए कीमत और सेफ्टी फीचर्स
भारत ही नहीं दुनिया के मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग लगातार बढ़ रही है। लेकिन इस बड़ी मांग से पेट्रोल स्कूटर कुछ भी फरक नहीं पड़ा हैं। इसलिए यामाहा कंपनी ने अपने जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लेकर आने के बाद Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter स्कूटर को बाजार में लेकर आयी है। इस स्कूटी में 68 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज देने की क्षमता है। जानिए इस नयी स्कूटर के जबरदस्त फीचर्स बारे में।
Yamaha के Fascino 125 Fi Hybrid का डिज़ाइन
यामाहा के इस नए स्कूटर का डिज़ाइन इसके 110cc वाले सिबलिंग से मिल रहा है। साथ ही इसमें हैंडलबार को राइडर के और नजदीक कर दिए गए है। इसमें कर्वी एग्जॉस्ट हीट शील्ड है जो स्कूटर की थीम के साथ अच्छी तरह पेश होती हैं।
Fascino 125 Fi Hybrid का इंजन
कंपनी ने इस स्कूटर में 125cc का हाइब्रिड इंजन दिया हैं। जो 16 % ज्यादा माइलेज और 30 % ज्यादा टॉर्क जेनेरेट करता है। इसका इंजन 9.7Nm से लेकर 10.3Nm तक का पीक टॉर्क और 8.2PS की पॉवर जेनेरेट करता है। इस स्कूटर का वजन 99 किलो ग्राम है। इसके कारण उसको चलाने में दिक्कत नहीं होगी।
Yamaha के Fascino 125 Fi Hybrid में सेफ्टी फीचर्स
यामाहा कंपनी ने इस स्कूटर में सेफ्टी के लिए सीबीएस के साथ सामने 190 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिया है। साथ ही इसमें एक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे एक सिंगल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन के लिए दिया हैं। इसमें 12-इंच फ्रंट और 10-इंच रियर अलॉय के व्हील दिए है।
Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर की कीमत
यामाहा कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में 80,100 से लेकर 92,830 रूपये रखी है। यह स्कूटर भारत में Honda Activa 125, Hero Destini 125, TVS Jupiter, और Suzuki Access 125 जैसे स्कूटर से मार्केट में मुकाबला करता है। यामाहा की यह स्कूटर अच्छा माइलेज के साथ कम बजट में बाजार में उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़े: Samsung Galaxy Buds FE पर मिल रहा हैं बंपर डिस्काउंट, आज ही इसे आधी से कम कीमत में खरीदे
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.