Tesla की हवा टाइट कर देगी VinFast की लक्ज़री VinFast EV Car, प्रीमियम फीचर्स के साथ 450km की रेज, देखे कीमत
VinFast EV Car : भारत देश में इलेक्ट्रिक कार का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए दुनिया की बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला और फोर्ड जैसी कंपनी भारत देश में इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करके बिक्री करना चाहती है। लेकिन इस वक्त में, टेस्ला कंपनी ने अभी तक भारत में प्लांट लगाने की अपनी योजना को जमीन पर नहीं शुरू की है। लेकिन इसमें वियतनाम की एक इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी विनफास्ट ईवी (VinFast EV) ने भारत में तमिलनाडु के थूथुकुडी में 400 एकड़ प्लांट लगाना शुरू भी कर दिया है। साथ ही कंपनी ने देश में अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए डीलरशिप विकसित करेगी।
VinFast कंपनी 2017 में शुरू हुई
ऑटोमोबाइल क्षेत्र में विनफास्ट ने 2017 में वियतनाम में कार बनाने का कार्य आधिकारिक तौर पर शुरू किया. कंपनी ने शुरू में, BMW कारों पर आधारित स्कूटर और मॉडल लॉन्च किए। फिर 2021 में, विनफास्ट ने वियतनाम में तीन इलेक्ट्रिक कारें, दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक इलेक्ट्रिक बस लॉन्च करके कारोबार का विस्तार किया।
विनफास्ट ने कंपनी पिछले साल में अमेरिका, यूरोप और कनाडा में शोरूम चालू करकर कंपनी की ग्लोबली बाजार का विस्तार करना शुरू किया. VinFast वर्तमान में अमेरिका में VF8 और VF9 SUVs और कनाडा में VF6 और VF7 SUVs जैसे मॉडल की बिक्री करती है।
VinFast EV Car का भारत में लक्ष्य
कंपनी भारत में अपने प्लांट में अगले 5 वर्षों में तक़रीबन 4 हजार 144 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। विनफास्ट ईवी (VinFast EV) ने भारत में तमिलनाडु के थूथुकुडी में 400 एकड़ प्लांट चालू है। कंपनी के इस प्लांट की क्षमता साल में 1.5 लाख वाहन तैयार करने की होगी। कंपनी का दावा है कि EV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से तमिलनाडु में 3,000 से 3,500 लोगों के लिए रोजगार निर्माण होगा।
यह कारें भारत में होगी लॉन्च
विनफास्ट ने भारत में तमिलनाडु के थूथुकुडी में प्लांट की शुरुआत कर दी है। लेकिन इस वक्त में इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन शुरू होने में अभी कुछ समय लगने वाला है। कंपनी 2025 से भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री शुरू कर सकती है। 2025 के शुरुआत में कंपनी पूरी तरह से बने हुए मॉडलों (CBU) को भारत में बिक्री को लाएगी, जिसके बाद 2026 तक भारत में पूरी तरह से नॉक-डाउन (CKD) यूनिट्स तैयार किए जाएंगे। इसके बाद भारत में बने मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। इसमें पहले कुछ मॉडल VinFast VF7 और VinFast VF6 जैसे SUV और क्रॉसओवर हो सकते हैं।
यह भी पढ़े: Honda के परखच्चे उड़ा देगी TATA की Blackbird SUV, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.