Activa और Yamaha को धूल चटाने आयी TVS की स्पोर्टी लुक बाइक, 42kmpl माइलेज की साथ मिल रहा कड़क इंजन, जाने कीमत
Mumbai : आज के समय में देखा जाए तो हमारे भारतीय टू व्हीलर्स के मार्केट में स्कूटरों की डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ चुकी है। Hero और Bajaj जैसी जानी मानी हुई बड़ी कंपनियों को पूरी तरह से टक्कर देने के लिए अब TVS कंपनी ने अपनी एक बेहतरीन स्कूटर TVS NTORQ 125 को लॉन्च किया है। जबकि TVS कंपनी का यह स्कूटर बहुत ही कम कीमत में एक बढ़िया ऑप्शन भी साबित हो जाएगा। इस स्कूटर में कुछ बेहतरीन नए फीचर्स के अलावा आपको इसका मजबूत इंजन और शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाएगा। तो हम इस TVS NTORQ 125 के बारे में डिटेल में जानेंगे।
TVS NTORQ 125: इस स्कूटर में कौन-कौनसे नए फीचर्स है :
आपको इस स्कूटर में कुछ बढ़िया नए फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। जबकि इस स्कूटर में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑटोमेटिक वन टच सेल्फ स्टार्ट, एलइडी डिस्पले, फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल इंडिकेटर, साइड मिरर, साइड स्टैंड, बैक लाइट, Bluetooth Coneectivity, GPS system और Mobile Connectivity जैसे कई बहुत सारे बेहतरीन नए फीचर्स शामिल किए हुए है।
इस स्कूटर का दमदार इंजन :
हमें इस स्कूटर में एक बढ़िया दमदार इंजन भी देखने को मिल जाएगा। इस टीवीएस NTORQ 125 स्कूटर में लगभग 124.8 CC तक का इंजन दिया हुआ है, जो की 9.25 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 10.5 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क भी जेनरेट करने में काफी ज्यादा सक्षम भी होगा। हम आपको यह भी बता दें कि, इस स्कूटर में तकरीबन 42 किलोमीटर प्रति लीटर तक का एक शानदार माइलेज भी मिलने वाला है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की देखने को मिल सकती है।
TVS NTORQ 125: इस स्कूटर की क्या कीमत होगी :
देखा जाए तो यह स्कूटर बहुत ही कम कीमत में एक बेहतरीन स्कूटर भी साबित हो जाएगा। अगर इस स्कूटर की कीमत के बारे में आपको बता दे, तो यह स्कूटर केवल 84,636 रुपयों की शुरूआती कीमत पर इसे बाजार में लॉन्च कर दिया है। जबकि वहीं पर आपको इस TVS NTORQ 125 के टॉप वेरिएंट की कीमत 1.05 लाख रुपयों तक देखने को मिल जाएगी।
यह भी पढ़े: 16 वर्ष की आयु में स्कुल छोड़ा, आज हैं दुनिया की सबसे बड़ी अरबपति महिला
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.