TVS Fiero 125 Bike: Honda और Yamaha की वाट लगाने, सुरक्षा फीचर्स और दमदार इंजन के साथ TVS की नई बाइक बहुत जल्द लॉन्च होगी, जानिए इसकी कीमत

Automobile

हम सबको तो यह पता ही होगा की, हमारे भारतीय बाज़ार में ऑटोमोबाइल सेक्टर के टू व्हीलर सेगमेंट में यह TVS कंपनी अपनी दमदार स्पोर्ट्स बाइक्स के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनी मानी जाती है। आज के समय में यह स्पोर्ट्स बाइक्स हमारे कई सारे युवाओं की पसंदीदा बाइक्स बन चुकी है और यह स्पोर्ट्स बाइक्स सभी युवाओं के दिलों पर राज कर रही है। आजकल हमारे भारतीय बाज़ार में मौजूद कई सारी मशहूर बाइक निर्माता कंपनियां अपनी शानदार स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह TVS कंपनी अपने सभी ग्राहकों को लिए अपनी शानदार TVS Fiero 125 Bike को हमारे भारतीय बाज़ार में बहुत ही जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। तो चलिए अब हम इस TVS Fiero 125 Bike के फीचर्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।

TVS Fiero 125 Bike में सुरक्षा फीचर्स होंगे

हम अगर इस बाइक में मिलने वाले सुरक्षा फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इस बाइक में सुरक्षा के तौर पर ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक जैसे बेहतरीन सुरक्षा विकल्प देखने को मिल जाएंगे।

TVS Fiero 125 Bike में दमदार इंजन होगा

हम अगर इस बाइक में मिलने वाले दमदार इंजन के बारें में बात करे, तो आपको इस बाइक में 125 cc का दमदार फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाएगा। जिससे की यह पॉवरफुल इंजन 12 bhp तक की पॉवर के साथ ज़बरदस्त टार्क जनरेट करने में सक्षम रहेगा। जबकि इस बाइक में ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल जाएगा। यहांतक की इस पॉवरफुल इंजन के साथ बढ़िया और ज़बरदस्त माइलेज भी देखने को मिल जाएगा।

TVS Fiero 125 Bike की लॉन्च डेट

हम अगर इस बाइक की लॉन्च डेट के बारें में बात करे, तो यह TVS कंपनी अपनी इस दमदार बाइक को अगले साल जनवरी, 2025 में लॉन्च कर सकती है। हालांकि यह TVS कंपनी ने इस बाइक की लॉन्च डेट के बारें में अभी तक किसी भी तरह की कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा पता चला है की, TVS के इस बढ़िया बाइक को बाज़ार में बड़े इवेंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

इस बाइक की क्या कीमत होगी :

यदि हम अगर इस बाइक की कीमत के बारें में बात करे, तो यह TVS कंपनी अपनी इस दमदार बाइक को 70 हजार रुपयों तक लॉन्च कर सकती है। हम अगर इस बाइक किए मुकाबले की बात करे, तो Honda CB shine, Honda SP 125, Hero ग्लैमर, Splendor Plus और बजाज पल्सर 125 मॉडल जैसी शानदार बाइक्स के साथ इस TVS बाइक का मुकाबला हो सकता है।

यह भी पढ़े: Pulsar की बोलती बंद कर देंगा TVS Apache RTR 160 का रापचिक लुक, बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ मिलता है 45 kmpl माइलेज, जाने कीमत

Leave a Reply