BMW,Honda की नींद उड़ा दी Suzuki के इस एडवेंचर बाइक ने, 776CC का पावरफुल इंजिन के साथ मिल रहा है तगड़ा माइलेज
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के बाजार में Suzuki की एक नया बाइक हाल ही में लॉन्च किया है, जिसका नाम Suzuki V-Strom 800DE हैं। भारत में Suzuki के बाइक उसके डिजाइन और मजबूत इंजिन के साथ तगड़े फीचर्स के कारण ग्राहकों आकर्षित होते है। यह Suzuki की तरफ से आने वाली यह एक adventure बाइक है। जिसे कंपनी ने पावरफुल 776 सीसी के इंजिन के साथ 1 वेरियंट और 3 कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया है। इस बाइक में कई सारे नए फीचर्स दिए है। जानते है इस Suzuki V-Strom 800DE बाइक के बारे में विस्तार से।
V-Strom 800DE के Features
Suzuki ने इस बाइक में जैसे की एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर (A digital instrument console, USB charging port, digital speedometer, digital tachometer, digital trip meter) के साथ और इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, एलईडी टर्न सिंगल लैंप , और लो फ्यूल इंडिकेटर (LED headlight, LED tail light, LED turn single lamp, and low fuel indicator) जैसे बेहतरीन फीचर्स इसमें दिए हैं।
V-Strom 800DE का Engine
Suzuki की इस बाइक के काफी तगड़ा पावरफुल इंजिन दिया है, इसमें 776 CC का फोर स्ट्रोक का 2 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजिन दिया है, उसके साथ इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स जोड़ा है, यह एडवेंचर बाइक होने के कारण इसमें 20 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया है। एक्सपर्ट के जानकारी के मुताबिक यह एडवेंचर बाइक 22 kmpl तक का माइलेज देती है।
Suspension and Brakes
Suzuki ने V-स्ट्रोम 800DE बाइक में सस्पेंशन और ब्रेक को बेहतरीन कार्य करने के लिए फ्रंट में इनवर्टेड टेलीस्कोपिक कोयल स्प्रिंग आयल डैम्प (inverted Telescopic Coil Spring Oil Damp) सस्पेंशन दिया जाता है और पीछे की तरफ लिंक्ड टाइप कोयल स्प्रिंग आयल डैम्प (Linked Type Coil Spring Oil Damp) सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया है, साथ में बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए इसमें डुएल चैनल एब्स के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।
V-Strom 800DE की कीमत
Suzuki की इस बाइक के ऑन रोड कीमत एक वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है जिसकी कीमत 11 लाख 57 हजार 962 रूपये हैं, यह बाइक को 3 शानदार कलर में पेश किया है जिसमें ब्लैक, येलो और ग्रे कलर शामिल है. सुजुकी के इस बाइक का सीट हाइट 855 एमएम है और इस बाइक वजन 230 किलो है। Suzuki के इस एडवेंचर बाइक का भारतीय बाजार में कड़ा मुकाबला Honda XL750, BMW F 850 GS, Transalp, the Triumph Tiger Rally models जैसे बाइक से हो रहा है।
यह भी पढ़े : Yamaha का सूपड़ा साफ कर देगी Triumph की धांसू बाइक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.