Tvs Jupiter का धंदा बिगाड़ देगी Suzuki की यह नई लुक वाली स्कूटर, कीमत सिर्फ 80 हजार, देखे फीचर्स
Suzuki Access 125 Scooter : टू व्हीलर वाहन के बाजार में स्कूटर की डिमांड दिन दिन बढ़ गई है। बहुत सारी कंपनियां है जो एक दूसरे को टक्कर देने के लिए नई नई स्कूटर को लॉन्च करती रहती है। ग्राहकों भी नए फीचर्स और शक्तिशाली इंजिन वाली स्कूटर की ओर ज्यादा आकर्षित होते है। इसलिए कंपनी दमदार स्कूटर लॉन्च करती रहती है। इसमें अगर आप भी कोई अच्छा सा स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो Suzuki ने Suzuki Access 125 को लॉन्च किया है, यह स्कूटर नए फीचर्स और शक्तिशाली इंजिन के साथ लॉन्च हो गई है। यह स्कूटर आप खरीदना चाहते है तो आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। जानते है Suzuki Access 125 के बारे में
Suzuki Access 125 के दमदार फीचर्स
इस स्कूटर में Bluetooth कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, SMS और Whatsapp अलर्ट डिस्प्ले, मिस्ड कॉल जैसे फीचर्स दिए है, इस स्कूटर में डिजिटल मीटर के साथ नया लुक प्रदान करता है, सुपर ब्राइट एलईडी हेडलैंप से रात में भी बेहतरीन रोशनी प्रदान करेगा और सुरक्षा भी प्रदान करेगा, LED पोजिशन लाइट, स्टाइलिश लुक और बेहतर दृश्यता, USB सॉकेट मोबाइल चार्ज करने की सुविधा इस स्कूटर में देखने को मिल जायेगा।
पॉवरफुल इंजिन और तगड़ा माइलेज
Suzuki Access 125 इस स्कूटर में आपको 124 सीसी BS6-2.0 इंजन 8.7 ps की पावर और 10 Nm का टॉर्क उत्पन्न करेगा। फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक दिए है इससे स्कूटर बेहतरीन ब्रेकिंग परफॉर्में देगी, कंपनी का दावा है की यह स्कूटर 45 kmpl का माइलेज देगी जो ईंधन की बचत और लंबी दूरी की यात्रा के लिए फायदेशीर रहेगी है।
Suzuki Access 125 की कीमत
Suzuki Access 125 इस स्कूटर को कंपनी ने 4 वेरियंट और 15 कलर में उपलब्ध किया है। जिसमें मेटैलिक मैट प्लैटिनम सिल्वर नंबर 2, पियर मिराज व्हाइट (एसटीडी), मेटैलिक डार्क ग्रीनिश ब्लू (एसटीडी), मेटैलिक मैटी ब्लैक (एसटीडी), मेटैलिक डार्क ग्रीनिश ब्लू (एसई) यह कलर शामिल है। यह स्कूटर में शानदार फीचर्स के साथ माइलेज और कीमत के हिसाब से यह स्कूटर काफी शानदार रहनेवाली है। इस स्कूटर की क़ीमत 79 हजार 900 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू है, यह स्कूटर 90 हजार 500 रूपये तक जाएगी। यह Suzuki Access 125 एक सबसे अच्छे 125cc स्कूटर में से एक है। यह स्कूटर जुपिटर को कड़ी टक्कर देगी साथ में यह स्कूटर शहर या ग्रामीण परिस्थियों के लिए एकदम शानदार साबित होगी। अगर आप भी नया लुक वाली स्कूटर की तलाश कर रहे है और किफायती दाम में स्कूटर लेना चाहते है तो यह Suzuki Access 125 स्कूटर सबसे बेहतर है।
यह भी पढ़े : Kawasaki को धूल चटाने आयी Ducati की New StreetFigher V4 बाइक, मजबूत इंजिन के साथ तगड़े एडवांस फीचर्स शामिल
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.