Skoda Kodiaq: Hyundai की वाट लगाने, बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Skoda की नई कार बहुत जल्द होगी लॉन्च, जानिए इसकी कीमत

Automobile

हम सबको तो यह पता ही होगा की, हमारे भारतीय बाज़ार में ऑटोमोबाइल सेक्टर में फोर व्हीलर के क्षेत्र में यह Skoda कंपनी अपनी शानदार कारों के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर कार निर्माता कंपनी मानी जाती है। आजकल हमारे भारतीय बाज़ार में कई सारी मशहूर कार निर्माता कंपनियां अपनी बेहतरीन कारों को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह Skoda कंपनी अपने सभी ग्राहकों के लिए अपनी शानदार कार Skoda Kodiaq को हमारे भारतीय बाज़ार में बहुत ही जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। पिछले ही साल अक्टूबर में नेक्स्ट-जेन Kodiaq को अनवील किया गया था। हालांकि इस साल के अंत तक भारत में इसे लॉन्च किया जा सकता है। तो चलिए अब हम इस Skoda Kodiaq कार के फीचर्स और इंजन के बारें में डिटेल में जानेंगे।

Skoda Kodiaq में सुरक्षा फीचर्स होंगे

हम अगर इस कार में मिलने वाले सुरक्षा फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इस कार में 9 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्क असिस्ट, और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई सारे एडवांस सुरक्षा फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। यहांतक की यह Skoda कार एसयूवी यूरो NCAP टेस्टिंग में 5-स्टार रेटिंग भी प्राप्त कर चुकी है।

Skoda Kodiaq में दमदार इंजन होगा

हम अगर इस कार में मिलने वाले दमदार इंजन के बारें में बात करे, तो कंपनी के द्वारा ऐसी पता चला है कि, Skoda की यह कार स्टाइल, स्पोर्टलाइन और L&K के तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी। इसमें आपको 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाएगा। जिससे की यह 188bhp तक की पॉवर और 320Nm तक का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहेगा। यहांतक की यह इंजन 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ आएगा। जबकि यह इंजन किसी भी तरह की सड़कों पर कार को पॉवर देने में सक्षम रहेगा।

Skoda Kodiaq में बड़ी सिटिंग कैपेसिटी होगी

हम अगर इस कार में मिलने वाली बड़ी सिटिंग कैपेसिटी के बारें में बात करे, तो इस कार की सिटिंग कैपेसिटी लगभग 7 लोगों की है। जिसके चलते यह कार बड़े परिवारों के लिए बहुत ज्यादा उपयुक्त साबित हो सकती है। जबकि इसके अलावा, इस कार में लगभग 270 लीटर का बूट स्पेस भी देखने को मिल जाएगा। यहांतक की यह कार एक बहुत ही सुरक्षित और सुविधाजनक 7-सीटर एसयूवी कार साबित हो सकती है।

इस कार की क्या कीमत होगी :

यदि हम अगर इस कार की कीमत के बारें में बात करे, तो Skoda कंपनी के इस कार की कीमत लगभग 39.99 लाख रुपयों (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की संभावना हो सकती है।

यह भी पढ़े: Honda को पानी पीला देंगी Skoda की धाकड़ Car, किलर लुक में स्टैण्डर्ड फीचर्स और शक्तिशाली इंजन, देखे कीमत

Leave a Reply