Creta की धज्जियां उड़ाने, बेजोड़ दमदार इंजन और आकर्षक लुक के साथ Renault Duster Car जल्द होगी लॉन्च, देखे कीमत
आप सब तो जानते ही होंगे की, हमारे भारतीय ऑटोमोबाइल के बाजार में यह Renault मोटर्स अपनी शानदार कारों के लिए एक मशहूर कंपनी मानी जाती है। इनकी यह Duster कार लोगों की काफी पसंदिता कार भी रही थी। जबकि लोगों के इसी पसंदिता अंदाज़ को ध्यान रखते हुए इस Renault मोटर्स कंपनी ने अपनी इस Renault Duster Car को अद्यतन करके बाजार में फिर से एक नए रूप में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रही है। हालांकि वहीं पर, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी आशा की गयी है, की कंपनी इस नई Renault Duster Car को साल 2025 में लॉन्च करेगी। चलिए अब हम इसके इंजन और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानेंगे…
Renault Duster Car के अदभुत फीचर्स
हम इस कार में मिलने वाले अदभुत फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इस कार में बहुत सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलेंगे। जबकि आपको इसके सुविधाओं के रूप में 7 इंच तक की डिजिटल डिस्प्ले, 6 स्पीकर 3D साउंड सिस्टम, 10.1 इंच तक का टचस्क्रीन इनफार्मेशन सिस्टम ,एलईडी लाइट, टेललाइट, क्लाइमेट कंट्रोल ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील जैसे बहुत सारे डिजिटल और अदभुत फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
Renault Duster के सुरक्षा फीचर्स
हम अगर इस कार में मिलने वाले सुरक्षा फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इस कार में 6 एयरबैगस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जो की आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रैकिंग, ट्रैफिक साइन Recognition जैसे अदभुत सुरक्षा फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।
Renault Duster का बेजोड़ दमदार इंजन
हालांकि हम अगर इस कार में मिलने वाले दमदार इंजन के बारें में बात करे, तो इस कार में आपको लगभग 1 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जिससे यह 110 ps तक की पावर उत्पन्न करने में सक्षम रहेगा। जबकि इसका दूसरा इंजन 1.2 लीटर का हाइब्रिड इंजन होगा जिससे यह 120 ps से लेकर 130 ps तक की पावर उत्पन्न करने में सक्षम रहेगा। और इसका तीसरा इंजन 1.3 लीटर टर्बोचार्जर का होगा जिससे यह 170 ps तक की अधिकतम पावर उत्पन्न करने में पूरी तरह से सक्षम रहेगा।
इस कार की अनुमानित कीमत क्या होगी
यदि हम इस कार की अनुमानित कीमत के बारें में बात करे, तो कंपनी ने अभी तक इसके बारें में किसी भी तरह की कोई भी डिटेल्स शेयर नहीं की है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा पता चला है की, इसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 10 लाख रुपयों से लेकर लगभग 12 लाख रुपयों के बीच में होने की पूरी तरह से संभावना होगी।
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.