Renault Austral: Creta को मुहतोड़ जवाब देने, प्रीमियम फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ Renault की नई कार जल्द होगी लॉन्च, जानिए इसकी कीमत

Automobile

हम सबको तो यह पता ही होगा की, हमारे भारतीय बाज़ार में ऑटोमोबाइल सेक्टर के फोर व्हीलर सेगमेंट में यह Renault कंपनी अपनी लक्ज़री कारों के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर कार निर्माता कंपनी मानी जाती है। आजकल हमारे भारतीय बाज़ार में कई सारी मशहूर कार निर्माता कंपनियां अपनी लक्ज़री कारों को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह Renault कंपनी अपने सभी भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी एक हाइब्रिड इंजन वाली नई कार Renault Austral को बहुत ही जल्द हमारे भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जिसे हाल ही में इस हाइब्रिड इंजन वाली नई कार को चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। तो आईए अब हम इस हाइब्रिड इंजन वाली नई कार Renault Austral के बारें में डिटेल में जानेंगे।

Renault Austral में प्रीमियम फीचर्स होंगे

हम अगर इस कार में मिलने वाले प्रीमियम फीचर्स के बारें में बात करे, तो आने वाली इस आगामी हाइब्रिड इंजन वाली कार नवीनतम टेक्नोलॉजी के साथ कई सारे प्रीमियम फीचर्स के साथ लैस होगी। जबकि आपको इस कार के अंदर एक शानदार लक्ज़री इंटीरियर देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा आपको इस कार में 12 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन भी देखने को मिल जाएगा। जबकि आपको इस कार में 9.3 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, 3D LED टेललाइट्स और 360 डिग्री कैमरा भी देखने को मिल जाएगा। यहांतक की आपकी सुरक्षा के लिए आपको इस कार में एयरबैग्स भी देखने को मिल जाएंगे।

Renault Austral में पॉवरफुल इंजन होगा

हम अगर इस कार में मिलने वाले पॉवरफुल इंजन के बारें में बात करे, तो Renault की इस बेहतरीन कार की स्पेशलिटी यह की, इसमें हाइब्रिड इंजन शामिल है। जबकि आपको इस कार में 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाएगा। जिससे की यह 2 kW तक की बैटरी और 400 वॉट तक के हाइब्रिड सिस्टम के साथ आने वाली है। जिससे के इस कार की परफॉर्मेंस भी बेहतरीन होगी और इस कार का माइलेज भी बाकी सभी कारों की तुलना में बहुत ही बढ़िया होगा। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है की, आने वाले समय में यह कार सबसे बढ़िया इंजन वाली कारों में से एक होने वाली है।

इस हाइब्रिड इंजन वाली कार की क्या कीमत होगी :

यदि हम अगर इस हाइब्रिड इंजन वाली कार की कीमत के बारें में बात करे, तो यह Renault कंपनी ने अपने इस हाइब्रिड इंजन वाली कार की कीमत के बारें में अभी तक किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है की, यह Renault कंपनी अपनी इस हाइब्रिड इंजन वाली कार को तक़रीबन 10 लाख रुपयों की बजट में लॉन्च कर सकता है। यहांतक की Renault के इस हाइब्रिड इंजन वाली कार का मुकाबला Maruti Grand Vittara और Tata Harrier जैसी दमदार कारों के साथ हो सकता है।

यह भी पढ़े: ऑटो सैक्टर में धमाका मचाने आ गयी Renault की ये लाजवाब कार, 16 kmpl माइलेज के साथ मजबूत इंजन, देखे कीमत

Leave a Reply