Pure EV का Epluto 7G Max E-स्कूटर हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में 201km रेंज के साथ तगड़ा माइलेज, देखे कीमत

Automobile

Pure EV Epluto 7G Max : ऑटोमोबाइल क्षेत्र में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है। देश दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल तेजी बढ़ रहा है और इसके साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग भी बढ़ रही है। इसलिए मार्केट में नई नई कंपनियां अपनी शानदार इलेक्ट्रिक शानदार स्कूटर को लॉन्च कर रही है।

भारतीय मार्केट में Pure EV कंपनी है जिसने हाल ही में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसका नाम है Pure EV Epluto 7G Max है। इस स्कूटर काफी शानदार माइलेज के साथ बहुत ही शानदार फीचर्स दिए है इसलिए युवाओं को भी काफी ज्यादा पसंद आने वाली हैं। जानिए Pure EV Epluto 7G Max स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Pure EV Epluto 7G Max के फीचर्स

Pure EV कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स दिए है। इस Pure EV Epluto 7G Max स्कूटर में हिल स्टार्ट असिस्ट, डाउनहिल असिस्ट, कोस्टिंग रिजनरेटिव टेक्नोलॉजी, रिवर्स मोड जैसे फीचर्स शामिल किये है, साथ ही में स्मार्ट AI, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ CAN-बेस्ड चार्जर और तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स शामिल किये हैं। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार मोड्स का उसे करके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बेहतरीन परफॉर्मेंस उठा सकते हैं।

पॉवर और रेंज

Pure EV कंपनी ने द्वारा दावा किया जा रहा है कि इसमें AIS-156 प्रमाणित 3.5kWh की हैवी-ड्यूटी बैटरी दी है, जिसके वजह से सिंगल चार्ज में 201 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज मिलती है। साथ ही 60 km/Hr का इसके साथ ही, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.4 KW की पावर की इलेक्ट्रिक मोटर दी है। यह मोटर 3.5kWh बैटरी के साथ मिलकर एक शानदार पावर जेनरेट करता है। इस स्कूटर में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगा। जिससे यह कम समय में स्कूटर फुल चार्ज होगा।

कीमत और लॉन्च तारीख

Pure EV आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 रंगो के विकल्प के साथ, एक वेरियंट में लॉन्च किया है। इसमें Red और Grey कलर में लॉन्च किया है। इसको आप खरीदने का सोच रहे है तो इस इलेक्ट्रिक Pure EV Epluto 7G Max स्कूटर की शुरुवाती कीमत 1 लाख 14 हजार 999 (एक्स-शोरूम) है। इस स्कूटर को आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं और बुकिंग के लिए आपको एक निश्चित अमाउंट जमा करना होगा इसके बाद स्कूटर आपको डिलीवर कर दी जाएगी। यह Pure EV Epluto 7G Max इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए एक बेहतर विकल्प है।

यह भी पढ़े : Bajaj की नई बाइक Pulsar NS400 लॉन्चिंग डेट कन्फर्म, मजबूत इंजिन के साथ तगड़े फीचर्स शामिल

Leave a Reply