Porsche 911 Facelift: Mercedes और BMW को टक्कर देने, बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Porsche की शानदार कार हुई लॉन्च, जानिए इसकी कीमत
हम आप सबको यह बता दे की, हमारे भारतीय बाज़ार में ऑटोमोबाइल सेक्टर में फॉर व्हीलर के क्षेत्र में यह जर्मनी की ऑटोमोबाइल Porsche कंपनी अपनी लक्ज़री कारों के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर कार निर्माता कंपनी मानी जाती है। आजकल हमारे भारतीय बाज़ारों में कई सारी मशहूर कार निर्माता कंपनियां अपनी लक्ज़री कारों को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह Porsche कंपनी ने हाल ही में अपनी प्रसिद्ध लक्ज़री कार Porsche 911 Facelift मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। तो चलिए अब हम इस Porsche 911 Facelift के नए मॉडल के फीचर्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।
Porsche 911 Facelift के बेहतरीन फीचर्स
यदि हम अगर इस कार में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इस कार में पोर्श एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट (PASM), 19 इंच के फ्रंट और 20 इंच के रियर व्हील, हीटिंग के साथ 4-वे एडजस्टेबल स्पोर्ट्स सीट्स, 6-पिस्टन एल्यूमीनियम मोनोब्लॉक फिक्स्ड ब्रेक कैलिपर्स (फ्रंट), 4-पिस्टन एल्यूमीनियम मोनोब्लॉक फिक्स्ड ब्रेक कैलिपर्स (रियर), मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प, रिवर्स कैमरा, क्रूज कंट्रोल, 2-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ISOFIX एंकर, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
जबकि इसके अलावा आपको इस कार में रियर एक्सल स्टीयरिंग के साथ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम, PASM स्पोर्ट सस्पेंशन, पोर्श टॉर्क वेक्टरिंग प्लस (PTV Plus), इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड रियर डिफरेंशियल लॉक, टॉर्क डिस्ट्रीब्यूशन, स्पोर्ट क्रोनो पैकेज, स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट सिस्टम, जीटी स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, हेडरेस्ट पर जीटीएस लोगो, ब्लैक-आउट एक्सटर्नल लोगो, एन्थ्रेसाइट ग्रे व्हील, स्पोर्टडिजाइन साइड स्कर्ट जैसे कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
Porsche 911 Facelift का दमदार इंजन
हम अगर इस कार में मिलने वाले दमदार इंजन के बारें में बात करे, तो आपको इस नए Porsche 911 Carrera वैरिएंट में 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो बॉक्सर इंजन देखने को मिलेगा। जिससे की यह 394 HP तक का पॉवर और 450 Nm तक का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहेगा। इसका यह पॉवर 8-स्पीड PDK ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के जरिए रियर व्हील्स तक पहुंच जाता है। यहांतक की यह इंजन शानदार प्रदर्शन और शक्ति भी प्रदान करने भी सक्षम रहेगा। जबकि वहीं पर आपको इसके Porsche 911 Carrera 4 GTS वैरिएंट में टी-हाइब्रिड पॉवरट्रेन देखने को मिलेगा। इसमें 3.6-लीटर 6-सिलेंडर इंजन को इलेक्ट्रिक टर्बोचार्जर के साथ जोड़ दिया गया हुआ है। जिससे की यह सेटअप 541 HP तक का कम्बाइंड आउटपुट और 610 Nm तक का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहेगा। यहांतक की आपको इसमें भी 8-स्पीड PDK ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा।
इस कार की क्या कीमत होगी :
यदि हम अगर इस कार की कीमत के बारें में बात करे, तो यह Porsche 911 Facelift (992.2) भारत में 911 Carrera और 911 Carrera 4 GTS के रूप में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध किए गए है। जबकि इस 911 Carrera वैरिएंट की कीमत लगभग 1.99 करोड़ रुपयों तक है, जो की यह अपने पुराने मॉडल से 13 लाख रूपये ज्यादा है। वहीं पर इस 911 Carrera 4 GTS वैरिएंट, जो की एक हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ आता है, इसकी कीमत तक़रीबन 2.75 करोड़ रुपयों तक है। यहांतक की इन Porsche 911 Facelift के दोनों वेरिएंट्स के लिए बुकिंग अभी से शुरू भी हो चुकी है।
यह भी पढ़े: सड़को पर भौकाल मचाने आई Kia की Kia K4 Sedan Car, दमदार फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ देखे कीमत
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.