OLA के बंपर ऑफर ने बड़े कंपनीयों की नींद उड़ाई, सब स्कूटर पर इतनी छूट मिलेगी

Automobile

OLA Scooter Bumper offer : भारत में ऑटोमोबाइल क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा हैं और इस क्षेत्र में बहुत टू व्हीलर बनाने वाली कंपनियां है। जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करके टू व्हीलर खरीदने के लिए नए नए ऑफर देते हैं। जिसमें से एक बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) हैं। उन्होंने ने अपने ग्राहकों को बड़ा ऑफर दिया है। ओला कंपनी ने अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर बड़ा डिस्काउंट देने फैसला किया है। कंपनी का यह निर्णय देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने का है। कंपनी का यह ऑफर सिर्फ फरवरी महीने तक सिमित रहेगा।

25000 रुपयों तक मिलेगी बंपर छूट

ओला कंपनी की ओर प्राप्त हुई जानकारी से फरवरी महीने के लिए उनके सभी स्कूटर्स पर OLA Scooter Bumper offer 25000 रुपए तक की छूट मिलेगी। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने में लोगों को मन में बहुत संकोच होताहै, उसे खत्म करने के लिए ये कंपनी ने कदम उठाकर सभी स्कूटर पर छूट दिया गया है.

OLA Scooter Bumper offer

Ola कंपनी का कहना है कि ICE इंजिन वाले स्कूटर्स के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हर साल 30000 रुपए बचाए जा सकते हैं. इसलिए हर कोई बचत को देखते हुए यह स्कूटर आसानी से खरीदें। हालांकि ये कीमत सिर्फ फरवरी महीने के लिए ही वैलिड है. उसके बाद स्कूटर्स के दाम वही हो जाएंगे, जो कंपनी ने तय किए हैं.

ओला के सब वेरियंट्स कीमत की पूरी जानकारी

S1 Pro वेरिएंट् की मौजूदा कीमत 1 लाख 47 हजार 499 रूपये हैं, वो 1 लाख 29 हजार 999 रुपयों में मिलेगी।
S1 Air वेरिएंट् की मौजूदा कीमत 1 लाख 19 हजार 999 रूपये हैं, वो 1 लाख 4 हजार 999 रुपयों में मिलेगी।
S1 X (4kwh) वेरिएंट् की मौजूदा कीमत 1लाख 9 हजार 999 रूपये हैं, वो 1 लाख 09 हजार 999 रुपयों में मिलेगी।
S1 X+ (3kwh) वेरिएंट् की मौजूदा कीमत 1 लाख 09 हजार 999 रूपये हैं वो 84 हजार 999 रुपयों में मिलेगी।
S1 X (3kwh) वेरिएंट् की मौजूदा कीमत 89 हजार 999 रूपये हैं उसमें कोई बदलाव नहीं किया हैं।
S1 X (2kwh) वेरिएंट् की मौजूदा कीमत 79,999 रूपये हैं इसमें भी कोई बदलाव नहीं किया हैं।

VAHAN पोर्टल के जानकारी नुसार, ओला कंपनी ने जनवरी में 31000 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन किया हैं, जो कि दिसंबर में 30000 यूनिट्स थीं। इस जनवरी में कंपनी ने साल में 70 फीसदी की बिक्री बढ़ाई हैं। कंपनी ने दिसंबर में 30 हजार यूनिट्स को बेचा था और जनवरी में 1000 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचकर 31000 का आंकड़ा छु लिया है. इस रिकॉर्ड बिक्री के बाद कंपनी ने EV 2W सेगमेंट एक बार फिर बढ़त बनाई है और मार्केट शेयर में 40 फीसदी की हिस्सेदारी रखी है।

यह भी पढ़े: Apache की बत्ती गुल करेगी Hero की Stylish लुक बाइक, पॉवरफुल इंजन और अच्छे फीचर्स के साथ मिलेगी, जाने कीमत

Leave a Reply