Mahindra की अकल ठिकाने लगा देगी Nissan की लक्ज़री SUV, लक्ज़री लुक के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत
हम आपको यह बता दे की, हमारे भारतीय ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में बहुत सारे कार लोगों को अपनी सिर्फ लुक के जरिए उनकी और खिंच लेते है. इसकी वजह से बहुत सारी कंपनियों की कारों में बेहतरीन शैली देखने को मिल जाती है. जबकि इसीके कारण सब कंपनी अपने नए मॉडल को लॉन्च करने में लगी हुई है. ऐसे में यह Nissan कंपनी की कार है जिससे लोग इसे काफी किफ़ायती कीमत में भी खरीद सकते है. हालांकि यह मशहूर कार निर्माता Nissan कंपनी ने नए सेगमेंट और मॉडर्न डिजाइन के जरिए अपनी इस नई Nissan X-Trail SUV Car को बाजार में जल्दी लॉन्च करने वाला है। चलिए अब हम इस Nissan X-Trail SUV Car के बारें में डिटेल में जानेंगे।
Nissan X-Trail SUV Car में नवीनतम फीचर्स होंगे
हम अगर इस Nissan X-Trail SUV में मिलने वाले नवीनतम फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाएगा। जिससे कि यह एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दोनो पर भी काम करेगा। इस Nissan X-Trail में बेहतर अनुभूति देने के लिए आपको इसके अलावा ऑटो ऐसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फ़ोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, LED लैंप जैसे बहुत सारे नवीनतम फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
Nissan X-Trail SUV Car में दमदार इंजन होगा
हालांकि हम अगर इस Nissan X-Trail SUV में मिल रहे दमदार इंजन के बारें में बात करे, तो आपको इसमें 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। जिसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड जैसे दो ऑप्शंस मिलेंगे। जबकि इस कार का इंजन लगभग 204 पीएस तक की पावर के साथ 300 न्यूटन मीटर तक का टार्क उत्पन्न करने में भी पूरी तरह से सक्षम रहेगा।
इसकी क्या कीमत होगी :
यदि हम अगर इस Nissan X-Trail एसयूवी की कीमत के बारें में बात करे, तो कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा पता चला है की Nissan कंपनी की यह कार की कीमत तकरीबन 35 लाख रुपयों तक हो सकती है।
यह भी पढ़े: Toyota Fortuner की मस्ती उतारने वापस आ रही हैं Ford की गाड़ी, 10 गियर के साथ जबरदस्त लुक, देखे कीमत
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.