भारतीय मार्केट में धूम मचाएगी Yamaha की नई स्पोर्टी लुक बाइक, 155 CC इंजिन के साथ 55.20 kmpl का माइलेज,

Automobile

New Yamaha R15 V4 Bike : ऑटोमोबाइल क्षेत्र में टू व्हीलर वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ गई है। हर कोई कंपनी युवाओं को ज्यादा आकर्षित करने के लिए स्टायलिश और दमदार इंजिन वाले बाइक को लॉन्च कर रही है। भारतीय युवाओं में ज्यादा स्पोर्ट्स बाइक काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इसमें Yamaha कंपनी है जो ऐसी बाइक के लिए पहचानी जाती है। कंपनी ने अपनी नई बाइक को लॉन्च किया है। जिसका नाम New Yamaha R15 V4 है। जो युवाओं को काफी पसंद में उतरी है। यह बाइक खास फीचर्स और पॉवरफ़ुल इंजिन के कारण ज्यादा प्रसिद्ध है।अगर आप भी हीरो की तरह राइड करना चाहते है तो यामाहा की New Yamaha R15 V4 बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है। जानिए New Yamaha R15 V4 बाइक के प्रीमियम फीचर्स और कीमत के बारे में।

Features

New Yamaha R15 V4 बाइक में पहले से ज्यादा काफी फीचर्स दिए है। इसमें ड्यूल चैनल ABS, बाय-फंक्शनल LED हेडलाइट, LED पोज़िशन लाइट, LED टेललाइट, VVA इंडिकेटर, डिजिटल टैकोमीटर और फ्यूल मीटर, वाय-कनेक्ट, ड्यूल हॉर्न, गियरबॉक्स पोज़िशन इंडिकेटर, क्विकशिफ्टर, और ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम यह फीचर्स बाइक में दिए है। इसी सभी फीचर्स के वजह से बाइक ज्यादा स्मार्ट दिखती है और रायडर्स को बेहतरीन अनुभव देने में सक्षम बनती है।

Engine and Power

इस बाइक में काफी मजबूत पॉवरफुल इंजिन दिया है। इस बाइक में लिक्विड कूल्ड 155 CC, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, SOHC इंजिन दिया है। इस इंजिन से 10000 RPM पर 18.4 PS की पॉवर और 7500 RPM पर 14.2 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके साथ ही, 6-स्पीड ट्रांसमिशन भी दिए है जिसे बाइक पर राइडिंग बहुत ही बेहतर होती है। इसमें 11 लीटर की फ्यूल टैंक दिया है। पॉवरफुल इंजिन के साथ यह बाइक काफी कमाल का परफॉर्मन्स प्रदान करती है। साथ ही माइलेज भी काफी तगड़ा देती है। यह बाइक 55.20 kmpl का तगड़ा माइलेज देती है। यह बाइक 140 kmph का स्पीड देती है।

New Yamaha R15 V4 की कीमत

New Yamaha R15 V4 बाइक को 7 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। जिसमें Dark Knight, Intensity White, Metallic Grey, Racing Blue, Metallic Red, Black Metallic X, Vivid Magenta Metallic कलर है। इस बाइक की भारतीय मार्केट में शुरुवाती कीमत 1.81 लाख रुपये से लेकर 1.86 लाख रुपये के आस पास है। यह New Yamaha R15 V4 एक काफी उपयोगी और आकर्षक लग्जरी बाइक है। अगर आपको भी नया स्पोर्टी लुक वाला बाइक लेने की सोच रहे है तो आपके लिए New Yamaha R15 V4 बाइक बेहतर रहेगी।

यह भी पढ़े : Kawasaki को धूल चटाने आयी Ducati की New StreetFigher V4 बाइक, मजबूत इंजिन के साथ तगड़े एडवांस फीचर्स शामिल

Leave a Reply