Creta की अकड़ तोड़ देगा New Renault Kardian Car का प्रीमियम लुक, क्वालिटी फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत
हम सबको तो यह पता ही होगा की, हमारे भारतीय ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में यह Renault मोटर्स अपनी दमदार कारों के लिए एक मशहूर कंपनी मानी जाती है। जिसकी वजह से बहुत सारे लोग इस Renault की कारों पर अपनी आँखे बंद करके इसपर पूरी तरह से भरोसा करते है। लोगों के इसी भरोसे को ध्यान में रखते हुए यह Renault कंपनी अपनी एक लक्जरी New Renault Kardian Car को बाजार में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रही है। यदि आप भी एक शाही लुक लग्जरी कार को खरीदने के बारें में सोच रहे है, तो फिर इस कार को खरीदने के लिए आपको थोड़ासा इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसी आशा की गयी है, कीे यह New Renault Kardian Car लगभग साल 2024 तक लॉन्च हो सकती है, चलिए अब हम इसके इंजन और फीचर्स के बारें में डिटेल में जानेंगे…
New Renault Kardian Car में शानदार फीचर्स होंगे
हम अगर इस नई Renault Kardian में मिलने वाले शानदार फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इसमें 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम (वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), 8-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, पैडल शिफ्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग और ऑटो एसी जैसे बहुत सारे शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
New Renault Kardian Car में बेजोड़ दमदार इंजन होगा
हम अगर इस नई Renault Kardian में मिलने वाले बेजोड़ दमदार इंजन के बारें में बात करे, तो आपको इसमें एक नया 1-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल जाएगा। जिससे इसका पावर आउटपुट 120 पीएस और 220 एनएम तक का होगा। जबकि इस कार के पॉवरफुल इंजन के साथ आपको इसमें 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (डीसीटी) भी देखने को मिल जाएगा।
इसकी क्या कीमत होगी :
यदि हम अगर इस नई Renault Kardian की कीमत के बारें में बात करे, तो इस नई Renault Kardian की अनुमानित कीमत तक़रीबन 11 लाख रुपयों तक होने की पूरी तरह से संभावना है। जबकि हम अगर इसके मुकाबले के बारें में बात करे, तो मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, हुंडई क्रेटा से इसका मुकाबला हो जाएगा।
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.