भारतीय मार्केट में धमाल मचाने लॉन्च होगी New Jeep Wrangler Facelift गाड़ी, देखे धाकड़ फीचर्स और कीमत

Automobile

New Jeep Wrangler facelift : ऑटोमोबाइल क्षेत्र का कारोबार बहुत व्यापक हो रहा है, हर एक कंपनी अपनी कार को बेहतरीन फीचर्स के साथ शानदार लुक में लॉन्च कर रही है। इस बीच multi-national corporation Stellantis अमेरिकन कंपनी नई जनरेशन Jeep Wrangler facelift लॉन्च करने वाली हैं। यह Jeep Wrangler अपग्रेटेड और नए फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च होने की संभावना बढ़ गई है। ऑटोमोबाइल सेक्टर के रिपोर्टर अनुसार यह जीप रैंगलर को भारतीय मार्केट में 22 अप्रैल 2024 को लॉन्च होगी और यह नई जीप अपने शानदार लुक के कारण काफी ज्यादा भारतीय मार्केट में फेमस होगी। जानते है New Jeep Wrangler facelift के बारे में।

Jeep Wrangler facelift का Design

Jeep Wrangler facelift का डिजाइन में कंपनी ने बहुरे सारे बदलाव किये गए है। इस जीप में आगे की तरफ 7 स्टॉल सिग्नेचर पैटर्न के साथ में ऑल ब्लैक फ्रंट गिल मिलेगा। इस जीप मैं बाहरी तौर पर इसमें एलॉय व्हील के साथ बड़े इंच के टायर देखने को मिलेंगे, जिससे इस शानदार गाड़ी का लुक एकदम तगड़ा लगे और उसके साथ ही भारतीय मार्केट में इस जीप को लगभग 17 से 18 इंच के टायर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

कंपनी के तरफ से इस जीप को भारतीय मार्केट में सॉफ्ट और हाई टॉप वैरियंट के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही ग्लोबल मार्किट में इसको बॉडी कलर्ड हार्ट आफ वेरिएंट के साथ में पेश कंपनी सकती है। इसके नए डिजाइन में इसको एक एग्रेसिव लुक कंपनी देगी।

Cabin And Features

कंपनी ने इस जीप के केबिन में बदलाव किया गया हैं। इसके अंदर की तरफ सॉफ्ट सीट और नई लेदर सीट दिया है। उसके साथ ही इसमें केंद्रीय कंट्रोल सिस्टम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

इस जीप के फीचर्स में अंदर की तरफ 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयरलैस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी दिया है, और इसके अन्य फीचर में वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, एडजेस्टेबल सीट्स, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, नया म्यूजिक सिस्टम को जोड़ा है साथ में इसके सुरक्षा के लिए इसमें 4 से 6 एयरबैग को जोड़ा गया है।

Engine

कंपनी ने इस जीप में मजबूत इंजिन दिया है। इसमें बोनट के नीचे 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जोड़ा है। यह इंजन 270BHP के साथ 400 NM का पिक टॉर्क पावर जनरेट करता हैं। इस इंजिन में 8 स्पीड कन्वेक्टर के साथ ऑटोमैटिक गियर बॉक्स दिए है। जीप रैंगलर के इस वेरिएंट को 4wd वेरिएंट से लैस किया है।

New Jeep Wrangler की कीमत

कंपनी की New Jeep Wrangler भारतीय मार्केट में ऑटोमोबाइल क्षेत्र एक्सपर्ट के जानकारी अनुसार यह जीप 22 अप्रैल 2024 को लॉन्च हो सकती है, लेकिन इसके कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी हैं लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत उनके मौजूदा जीप से ज्यादा होने वाली है। इस नई जीप की कीमत लगभग 72 लख रुपए ऑन रोड से शुरू होने की संभावना ज्यादा है।

यह भी पढ़े: Renault 5 Electric Car: मॉडर्न फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ Renault की ज़बरदस्त इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च, जानिए इसके बारें में!

Leave a Reply