New Jeep Wrangler: Mahindra Thar को टक्कर देने, लक्ज़री फीचर्स और डैशिंग इंजन के साथ Jeep Wrangler लॉन्च, जानिए इसकी कीमत

Automobile

हम सबको तो यह पता ही होगा की, हमारे भारतीय बाजार में ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में कई सारी मशहूर कार निर्माता कंपनियां अपनी शानदार कारों को लॉन्च करने लगी है। इन दिनों हमारे भारतीय बाजार में नौजवान युवा लोग ऑफरोडिंग करने के लिए डैशिंग कारों को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है। जिनमें Mahindra Thar बहुत ही पसंदीदा कार मानी जाती है। जबकि इसीके चलते हुए आजकल हमारे भारतीय बाजार में एक और डैशिंग कार New Jeep Wrangler लॉन्च हुई है। तो चलिए अब हम इस New Jeep Wrangler के इंजन और फीचर्स के बारें में डिटेल में जानेंगे…

New Jeep Wrangler में लक्ज़री फीचर्स है

हम अगर इस जीप रैंगलर के लक्ज़री फीचर्स के बारें में बात करे, तो इसमें आपको सात-स्लैट ग्रिल, गोल हेडलाइट्स, रिमूवेबल डोर्स, 18-इंच के अलॉय व्हील्स, बड़े व्हील आर्च, प्रीमियम इंटीरियर और डैशबोर्ड को हॉरिजॉन्टल लेआउट के साथ सॉफ्ट-टच मटेरियल, एकॉस्टिक फ्रंट ग्लास और 7 माइक्रोफोन के साथ एक्टिव नॉइस कैंसलेशन सिस्टम के अलावा इसमें 12.3 इंच तक का इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी, दो यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 12 वोल्ट का एक्सेसरी आउटलेट जैसे कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल सकते है।

New Jeep Wrangler में ज़बरदस्त सुरक्षा फीचर्स है

हम अगर इस जीप रैंगलर के ज़बरदस्त सुरक्षा फीचर्स के बारें में बात करे, तो इसमें आपको ADAS देखने को मिल सकता है। इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटो हाई बीम हेडलैंप्स और अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल शामिल है। जबकि इसके अलावा आपको इसमें पार्कव्यू रियर बैकअप कैमरे के साथ पार्कसेंस फ्रंट और रियर पार्क-असिस्ट सिस्टम भी देखने को मिल जाएगा।

New Jeep Wrangler में डैशिंग इंजन है

हम अगर इस जीप रैंगलर के पॉवरफुल इंजन के बारें में बात करे, तो इस डैशिंग जीप में आपको 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन देखने को मिलने वाला है। जिससे की यह 268bhp तक की पावर और 400Nm तक का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहेगा। और इसका यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। जबकि इस रैंगलर में पार्ट-टाइम 4X4 सिस्टम, Dana 44 HD फुल-फ्लोट सॉलिड रियर एक्सल और Tru-Lok फ्रंट-एंड रियर-एक्सल लॉकर्स जैसे बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।

इस जीप रैंगलर की क्या कीमत है :

हम अगर इस जीप रैंगलर की कीमत के बारें में बात करे, तो इस जीप रैंगलर की कीमत 67.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रख दी गयी है। जबकि इसे अब तक 100 से अधिकतम बुकिंग भी मिल चुकी है।

यह भी पढ़े: MG Hector SUV: टाटा को मुंहतोड़ जवाब देने, शानदार फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ MG की नयी कार जल्द होगी लॉन्च, जानिए इसकी कीमत

Leave a Reply