Bullet और का काम तमाम कर देगी mXmoto की धांसू बाइक, दमदार इंजन के साथ डैशिंग लुक, देखे कीमत
mXmoto M16 Bike : भारत में हर युवा बाइक का दीवाना हैं, काम के लिए हो या घूमने के लिए बाइक की जरुरत ज्यादा होती हैं। इसलिए हर कोई कंपनी नई बाइक नए शानदार लुक से लॉन्च करती हैं। लेकिन आज के वक्त भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रहीं हैं। इसी कारण हर कोई कंपनी नई बाइक को अच्छे लुक दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च करने लगी हैं। इस बीच mXmoto ने अपनी नई इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक M16 को लॉन्च किया है। इस बाइक को आकर्षक लुक, पॉवरफुल बैटरी पैक और कई आधुनिक सुविधाओं से बनाई गई हैं।
mXmoto M16 Bike में स्ट्रांग मेटल बॉडी
कंपनी ने M16 को स्ट्रांग मेटल बॉडी में डिज़ाइन बनाया है, जो किसी भी रोड के कंडिशन पर बेहतर चले। इसमें गोल शेप हेडलैंप के साथ LED लाइटिंग, सिंगल पीस सीट, M-शेप हैंडलबार और कम्फर्टेबल राइडिंग पोजिशन दिया है।
M16 बाइक में आधुनिक सुविधा शामिल हैं
M16 बाइक में एडवांस लिथियम आयन बैटरी दी हैं, जो बैटरी सेफ्टी के लिए काफी मजबूत है। 17 इंच का व्हील दिया हैं, बाइक हाई परफॉर्मेंस मोटर के साथ हैं। सेंट्रल शॉक अब्जॉर्बर, ट्रिपल डिस्क ब्रेक सिस्टम मौजूद हैं, LED डायरेक्शन इंडिकेटर्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को लगाया हैं, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, एंटी-स्किड असिस्ट पार्किंग असिस्ट, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, ऑन-राइड कॉलिंग ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ अच्छा साउंड सिस्टम दिया हैं।
बाइक सिर्फ 1 चार्ज में 160 से 220 किलोमीटर दौड़ करेगी
M16 बाइक में 4,000 का BLDC हब मोटर और 80 AMP का हाई इफिशिएंसी कंट्रोलर फिट किया है. mXmoto कंपनी का दावा है कि यह बाइक सिंगल चार्ज में 160-220 किलोमीटर तक दौड़ कर देगी. इस बाइक की बैटरी फुल चार्ज 3 घंटे में होती हैं।
M16 बाइक कौन से कलर में उपलब्ध हैं
mXmoto M16 Bike जो एक बेहतरीन क्लासी लुक और सुविधाओं से इलेक्ट्रिक बाइक की खोज में हैं. mXmoto M16 लाल, काला, नीला, और सफेद इन चार कलर में उपलब्ध है। इस बाइक की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट से या फिर डीलरशिप के द्वारा कर सकते है। mXmoto कंपनी का दावा है कि M16 भारत में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है जो सबको पसंद आएगी।
mXmoto M16 Bike की कीमत कितनी होगी
कंपनी ने M16 की शुरुआती कीमत 1 लाख 98 हजार 000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। साथ ही कंपनी इस बाइक के साथ 8 साल तथा 80,000 किलोमीटर तक की वारंटी भी दे रही है, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर और कंट्रोलर पर 3 साल की वारंटी शामिल है।
यह भी पढ़े: UPSC की तैयारी छोड़कर खोली चाय की दुकान! आज के वक्त में 100 करोड़ के मालिक
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.