MG Motors ने लॉन्च किया नया SUV वेरिएंट, मजबूत इंजिन के साथ दमदार माइलेज, देखे कीमत
MG Hector BLACKSTORM : ऑटोमोबाइल सेक्टर में MG Motors एक बेहतरीन कार निर्माता भारतीय कंपनी है। जिसने हाल ही में अपने एक स्पेशल एडिशन वेरिएंट को लांच किया है। इसके साथ-साथ BLACKSTORM एडिशन में इलेक्ट्रिक कारों को भी शामिल किया गया है। भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कारें ज्यादा पसंद होने लगी हैं। इस बीच MG Motors ने Hector BLACKSTORM भी इसी श्रेणी में एक नई कार को लॉन्च किया है जो MG Hector BLACKSTORM के नाम से पहचानी जा रही है और इसे काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है। जानते है इस MG Hector BLACKSTORM के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Engine and Power
इस कार में दो इंजिन ऑप्शन दिया हैं – एक पेट्रोल और एक डीजल। पेट्रोल इंजिन 143PS पॉवर और 250Nm टॉर्क उत्पन्न करता है, जबकि डीजल इंजिन 170 PS पॉवर और 350Nm टॉर्क प्रदान करता है। यह कार में 60 लीटर ईंधन की क्षमता दी है। और यह कार 15.58 Kmpl का माइलेज देगी। साथ ही पेट्रोल में 12 से 13 Kmpl का माइलेज देगी। यह MG Hector BLACKSTORM एक तगड़ी SUV है जो कि अपने पावरफुल इंजिन के साथ किसी भी तरह की रोड कंडीशन में अपनी शानदार परफॉर्मेंस करके आपको आरामदायक यात्रा का अनुभव करके देती है। साथ ही इसमें काफी बेहतरीन फीचर्स दिए है।
MG की इलेक्ट्रिक कारें की बिक्री
MG Motors की दो इलेक्ट्रिक कारें है जो – MG ZS EV और Comet EV – यह कारें मार्केट में ज्यादा पसंद में उतरी है और इनकी बिक्री भी तेजी से हो रही है। इनकी कीमतें काफी किफायती हैं और इस कारों को बढ़िया रेंज और क्वालिटी के साथ लॉन्च किया है। MG Comet EV 5 वेरियंट में उपलब्ध है इसकी कीमत केवल 6.99 लाख रुपये है,टॉप मॉडल 9.24 लाख रखी है, जिससे इस कार की बिक्री और अधिक बढ़ गई है। इसलिए यह छोटी सी इलेक्ट्रिक कार मिडल क्लास लोगों को ज्यादातर युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। MG ZS EV कार है जो 6 वेरियंट में है इसकी कीमत 18 लाख से 25 लाख तक रखी है।
MG Hector BLACKSTORM की कीमत
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक कारें लोकप्रिय हो रही हैं, और MG की विभिन्न विकल्पों ने उपभोक्ताओं को आकर्षित किया है। MG Motors के द्वारा इस कार को सिर्फ 1 वेरियंट में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 21,24,800 रुपये से लेकर 22,75,800 रुपये तक रखी गयी है। यह एक बेहतरीन SUV है जो कि फॉर्च्यूनर को टक्कर देने वाली है। इसके साथ विभिन्न बैंकों के द्वारा इसमें बेहतरीन EMI ऑप्शंस में प्रदान किया जा रहे हैं इसलिए आसान हफ्ते से कम ब्याज से इस कार को आप खरीद सकते है।
यह भी पढ़े: Renault,Tata की गर्मी उतारने Maruti की ब्रांडेड कार हुई लॉन्च, शक्तिशाली इंजिन के साथ कीमत सिर्फ 6 लाख रुपये
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.