Kia के चक्के जाम कर देगी MG Comet की सबसे धाकड़ गाड़ी, मॉडर्न लुक के साथ प्रीमियम फीचर्स, देखे कीमत
हम सब यह जानते होंगे की MG मोटर्स अपनी लक्ज़री कारों के लिए एक बहुत ही मशहूर निर्माता कंपनी है, जिसने अपने सभी ग्राहकों को अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार पर बेहतरीन डिस्काउंट के तौर पर यह इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के मार्केट में बहुत ही ज्यादा धूम मचा दिया है। और यदि आप भी अगर एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के बारें में विचार कर रहें है, तो फिर आपके लिए यह MG Comet EV एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन साबित होगा, चलिए अब हम इसके फीचर्स और इसकी रेंज के बारे में डिटेल में जानेंगे।
MG Comet EV पर डिस्काउंट
लक्ज़री कारों के मशहूर कार निर्माता MG मोटर्स ने अपने सभी ग्राहकों को इस MG Comet EV पर शानदार डिस्काउंट भी दिया हुआ है, हालांकि, रिपोर्टस के अनुसार, यह भी पता चला है, की कंपनी ने अपनी कॉमेट ईवी (Comet EV) पर तकरीबन 1.40 लाख रुपयों तक का एक शानदार डिस्काउंट भी घोषित कर दिया है, जबकि वहीं पर, इस कार के बेस मॉडल पर लगभग 99,000 रुपयों तक का बेहतरीन डिस्काउंट भी दिया हुआ है।
MG Comet EV के लक्ज़री फीचर्स
हम अगर इस कार में मिलने वाले लक्ज़री फीचर्स के बारें में बात करे, तो इसमें आपको 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप, मैनुअल एसी, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और नेविगेशन के लिए कनेक्टेड कार के कई तकनीक भी शामिल किए हुए हैं. जबकि, इसकी सेफ्टी के तौर पर इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनामिक गाइडलाइंस के अलावा इसमें रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे बहुत सारे मॉडर्न फीचर्स मिल जाएंगे।
MG Comet EV की बेहतरीन रेंज और बढ़िया बैटरी पॉवर
जहांतक हम इस MG Comet EV की बेहतरीन रेंज के बारें में बात करे, तो यह कार कॉमेट ईवी मात्र 17.3kWh बैटरी पैक से लैस है. इस बैटरी के फुल चार्ज होने पर यह कार लगभग 230 किलोमीटर की ARAI प्रमाणित ड्राइव तक की रेंज भी देगा। जबकि, कंपनी ने इसमें रियर-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर का भी इस्तेमाल कर दिया है, जिससे 42 बीएचपी तक की पीक पॉवर के साथ साथ 110 एनएम तक का टॉर्क देने में भी सक्षम रहेगा।
MG Comet EV की सस्ती कीमत
हालांकि, देखा जाए तो, कंपनी ने अपने इस कार को तीन वैरिएंट में लॉन्च कर दिया है पेस, प्ले और प्लश में जिसकी यह कीमत तकरीबन 7.98 लाख रुपयों से कम होकर लगभग 6.99 लाख रुपयों (एक्स-शोरूम) तक हो चुकी है।
यह भी पढ़े: Creta को कचरे की तरह मार्केट से बाहर करने आयी Maruti की नई Fronx, जानिए ब्रांडेड फीचर्स और कीमत
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.