MG Astor Facelift: शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ MG मोटर्स कंपनी की नई कार जल्द होगी लॉन्च, जानिए इसकी ख़ासियात
हम सबको तो यह पता ही होगा की, हमारे भारतीय बाज़ार में ऑटोमोबाइल सेक्टर के फोर व्हीलर सेगमेंट में यह MG मोटर्स कंपनी अपनी लक्ज़री कारों के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर कार निर्माता कंपनी मानी जाती है. जिसे कई सारे भारतीयों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है। आजकल हमारे भारतीय बाज़ार में कई सारी मशहूर कार निर्माता कंपनियां अपनी बेहतरीन कारों को लॉन्च कर रही है. जबकि इसीके चलते हुए अब यह MG मोटर्स कंपनी अपने सभी भारतीय ग्राहकों के लिए Astor का फेसलिफ्ट वर्जन MG Astor Facelift को बहुत ही जल्द हमारे भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. तो चलिए अब हम इस MG Astor Facelift कार के फीचर्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।
MG Astor Facelift कार में शानदार फीचर्स होंगे
हम अगर इस Facelift कार में मिलने वाले शानदार फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इस कार में कई सारे लक्ज़री फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। यह कार बहुत ही बढ़िया इंटीरियर के साथ एक स्पोर्टी फ्रंट फेस के साथ आएगी। जबकि आपको इस कार में स्लीक LED हेडलाइट्स और डीआरएल यूनिट, एक क्लोज्ड ग्रिल और बड़े एयर इनटेक्स के साथ नए गियर लीवर, स्टीयरिंग व्हील सेटअप और कई सारे अत्यधिक शानदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
MG Astor Facelift कार में दमदार इंजन होगा
हम अगर इस Facelift कार में मिलने वाले दमदार इंजन के बारें में बात करे, तो आपको इस कार में एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाएगा। जो भारत में Astor के इंजन के समान पॉवरफुल होगा। जबकि इस Facelift कार को विशेष बनाने के लिए इसमें हाइब्रिड का विकल्प भी देखने को मिल जाएगा। जो की यह 2.13 kWh की लिथियम-आयन बैटरी के साथ लैस होगी। और इसके इंजन से लगभग 175 bhp तक की पॉवर और 142 Nm तक का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। जबकि इसका ट्रांसमिशन E-CVT गियरबॉक्स के माध्यम द्वारा किया जाएगा।
इस Facelift कार की क्या कीमत होगी :
यदि हम इस Facelift कार की कीमत के बारें में बात करे, तो यह MG मोटर्स कंपनी ने अपने इस Facelift वर्शन के बारें में किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस कार के लॉन्च होते ही हमारे भारतीय बाज़ार में सभी लोगों की एक पसंदीदा कर बन सकती है।
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.