Tata के चक्के जाम कर देगी Maruti की सबसे धाकड़ गाड़ी, लग्जरी फीचर्स के साथ मिलेंगा पॉवरफुल इंजन, देखे कीमत
Maruti Suzuki Swift Car : दोस्तों हम आपको यह बता दे, की आज के समय में हमारे भारतीय बाज़ारों में मारुती कंपनी अपनी बढ़िया कारों के लिए एक मशहूर कंपनी मानी जाती है। जबकि Maruti कंपनी ने अपनी यह नई Maruti Suzuki Swift कार को बढ़िया फीचर्स और कुछ विभिन्न वैरिएंट्स के साथ इसे काफी किफ़याती कीमत में पेश किया है। हालांकि कंपनी ने यह कार को चार अलग अलग तरह के वैरिएंट्स में पेश किया है। जबकि आपको इस कार में बढ़िया इंटीरियर, एक्सटेरियर और इसके सुरक्षा फीचर्स के साथ एक दमदार इंजन भी देखने को मिलेगा। चलिए अब हम इसके फीचर्स और इसकी कीमत के बारें में जानेंगे।
Maruti Suzuki Swift Car के चार वैरिएंट्स
हम अगर इस Maruti Suzuki Swift के विभिन्न वैरिएंट्स के बारें में बात करे, तो आपको इस कार में चार अलग अलग तरह के विभिन्न वैरिएंट्स इसमें देखने को मिलेंगे।
इस कार के चार वैरिएंट्स इस प्रकार है:
1) एलएक्सआई
2) वीएक्सआई
3) ज़ेडएक्सआई
4) ज़ेडएक्सआई+
Maruti Suzuki Swift Car का इंटीरियर
जहांतक हम अगर इस Swift कार के इंटीरियर के बारें में बात करे, तो आपको इस कार के इंटीरियर में 7 इंच टचस्क्रीन मिलेगा, जिसके जरिए कार की सभी जानकारी को एक जगह में देखने को मिल जाएंगे। जबकि इस कार में एक नया फीचर्स भी मिलेगा, जिससे संरचना के माध्यम के जरिए iOS डिवाइस के साथ संपर्क कर सकते हैं और इसके साथ इसमें एक क्लाइमेट कंट्रोल ऑटोमेटिक भी होगा, जिससे आपको यह लोकल सेटिंग को पर्मानेंट रूप से सेट करने की अनुमति दी जाती है।
Maruti Suzuki Swift कार का एक्सटीरियर
हालांकि हम अगर इस कार के एक्सटीरियर के बारें में बात करे, तो इस कार की डिजाइन बहुत ही अत्यंत अद्वितीय याने की यूनीक है, जिसके जरिए यह कार देखने में अत्यंत प्यारी दिखाई देगी। जबकि इस कार की आकर्षक लुक और बेहतरीन डिज़ाइन के वजह से कई सारे लोग इसे बहुत ज्यादा पसंद करते है।
Maruti Suzuki Swift कार के सुरक्षा फीचर्स
जहांतक हम अगर इस Maruti Suzuki Swift Car के सुरक्षा फीचर्स के बारें में बात करे, तो इस कार के cool वेरिएंट में आपको एबीएस, ईबीडी, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे बहुत सारे बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। जबकि इस नयी Maruti Suzuki Swift कार में बेहतरीन सुरक्षा दी गयी है।
Maruti Suzuki Swift कार का दमदार इंजन और माइलेज
यदि हम इस कार के दमदार इंजन के बारें में बात करे, तो आपको इस कार में 1.2L K12N डुअल जेट डुअल VVT पेट्रोल इंजन है, जिससे की 82 बीएचपी की दर पर 6000 आरपीएम तक का पावर आउटपुट के साथ यह 113 एनएम की दर पर 4000 आरपीएम तक का पीक टॉर्क भी जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम रहेगा। जबकि इस कार में आपको मैनुअल और स्वचालित जैसे दो तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन भी मिल जाएंगे। और जहांतक इसकी माइलेज के बारें में बात करे, तो आपको इसमें 23.2 किमी/लीटर तक का मैनुअल माइलेज मिलेगा जबकि 20.8 किमी/लीटर का स्वचालित माइलेज मिल जाएगा।
Maruti Suzuki Swift कार की किफ़ायती कीमत
दरअसल हम अगर इस कार की किफ़ायती कीमत के बारें में बात करे, तो इस कार की कीमत लगभग 5.99 लाख रुपयों से शुरू होगी, और वहीं पर इसके ट्रोप मॉडल की कीमत तकरीबन 9.03 लाख रुपयों तक होगी। जबकि इस कार के लिए विविध वेरिएंट्स में इसकी कीमत वैरिएशन याने की उतार-चढ़ाव होगी।
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.