Creta को कचरे की तरह मार्केट से बाहर करने आयी Maruti की नई Fronx, जानिए ब्रांडेड फीचर्स और कीमत
भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में बहुत सारी कंपनी हैं लेकिन उसमें से एक कंपनी Maruti Suzuki ने अपना वर्चस्व कायम रखा है। मारुति कंपनी की सबसे खास बात यह की कंपनी अपने ग्राहकों को सबसे कम बजट में अच्छी गाड़ी लॉन्च कर रही हैं। कंपनी की यह गाड़ियां लोगों को बहुत पसंद भी आती है. वैसे ही मारुती सुजुकी आपको एक नई कार Maruti Suzuki Fronx लॉन्च की हैं। इस कार को आप केवल 40000 रुपए का डाउन पेमेंट देकर खरीद सकेंगे।
Maruti Suzuki Fronx कार के बेहतरीन फीचर्स
Maruti Suzuki के इस नए कार में आपको कई फीचर्स देखने को मिलेंगे. कार में पावर्ड विंडो, 60:40 रियर सीट्स, हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ ही रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया हैं, व्हील कवर के साथ स्टील व्हील भी दिया हैं, रियर डिफॉगर, कीलेस एंट्री और गो, डुअल-टोन इंटीरियर, हिल होल्ड असिस्ट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री और स्टीयरिंग के लिए टिल्ट एडजस्टमेंट फीचर्स दिये हैं।
साथ ही कार में सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग दिए हैं, 3-पॉइंट ELR सीटबेल्ट दिया हैं, हिल होल्ड असिस्ट और रोल ओवर मिटिगेशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, Isofix इन्फॉक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स दिये है।
Fronx कार इंजिन और माइलेज
Maruti Suzuki कंपनी ने Fronx कार में 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया है। यह इंजन 6000 RPM पर 88.50 BHP की पॉवर और 113 एनएम टार्क प्रोड्यूस करने में काफी सक्षम है. साथ ही इस कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिये हैं। साथ कंपनी ने दावा किया हैं की कार 21.79 kmph माइलेज देगी।
डाउन पेमेंट और लोन का ऑफर
Maruti Suzuki कंपनी की आपको Fronx कार खरीदनी है तो आपके पैसा एक साथ पैसा नहीं हैं तो आप इस कार को बहुत ही कम डाउन पेमेंट यानी सिर्फ 40 हजार रूपये देकर लोन पर बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं। बाजार में इस कार की कीमत 8 लाख 74 हजार 284 रुपए है। आपको बैंक इस कार को लेने के लिए लोन भी देगा उसका 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर आपको देना पड़ेगा.
यह भी पढ़े: राजस्थान का यह लड़का सरकारी नौकरी छोड़कर साल में कमा रहा हैं 4 करोड़ रूपये
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.