Maruti Jimny की डिमांड कम कर देंगी Mahindra की की सबसे धांसू गाड़ी, किलर लुक के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत
Mahindra Thar 5 Door : भारत में ऑटोबाइल क्षेत्र का कारोबार बहुत ही बढ़ चूका हैं। देश में कई ऐसी फोर व्हीलर कंपनियां हैं जो अपने ग्राहकों के लिए तगड़ी और डैशिंग लुकवाली गाड़ी लॉन्च करते हैं। ऐसे ही भारत की जानीमानी Mahindra कंपनी हैं उस कंपनी के Cars को बहुत लोग ज्यादा पसंद करते हैं। महिंद्रा की Thar गाड़ी को वर्तमान में ज्यादा पसंदी हैं। महिंद्रा की यह गाड़ी 3 Door के हैं इसी कारण बहुत से लोगों को परेशानी होती है। इसलिए Mahindra कंपनी ने लोगों के परेशानी को देखते हुए 5 Door Mahindra Thar को भारत में बहुत ही जल्द लॉन्च करने वाले है। जानते हैं इस Mahindra की 5 Door गाड़ी के बारे में।
Mahindra Thar 5 Door के स्पेसिफिकेशन
Design : इस थार में डिजाइन तो स्टाइलिश के साथ ही बहुत ही अट्रैक्टिव होने वाला है। इस 5 Door थार में लंबी ग्रिल, गोल हेडलैंप्स, स्टाइलिश एलईडी हैडलाइट, टेल लाइट और साथ ही 5 दरवाजे, बेहतरीन केबिन स्पेस देखने को मिलेगा।
Engine & Mileage : 3 Door Mahindra Thar में जो हीं इंजिन था वही इंजिन इस कार में भी देखने को मिल सकता है। इस Thar Engine में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और साथ ही 2.2 लीटर डीजल इंजन होने की ज्यादा संभावना है। इसी के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी देखने को मिलेगा। इस कार के माइलेज के बारे में अभी तक कंपनी के तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली हैं।
Features : 5 Door Thar में आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगी साथ में क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल एयरबैग्स, ABS और EBD जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे।
5 Door Thar की कीमत
महिंद्रा की 5 Door वाली थार भारत में लांच नहीं हुई हैं, लेकिन मिडिया न्यूज के रिपोर्ट अनुसार अगस्त 2024 को गाड़ी लॉन्च होगी। साथ ही यह कार की शुरुआती कीमत भारत में एक्स शोरूम 16 लाख रुपए बिक्री उपलब्ध हो सकती हैं।
Thar कब होगी लॉन्च
महिंद्रा की यह कार अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, कंपनी ने लॉन्चिंग के बारे कोई आधकारिक घोषणा नहीं की हैं। लेकिन कुछ मीडिया न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार यह 5 Door Mahindra Thar भारत में August 2024 तक लॉन्च होने की संभावना ज्यादा हैं।
यह भी पढ़े: Creta की धज्जियां मचा देंगी NISSAN की धांसू कार, लक्ज़री लुक के साथ दनादन फीचर्स और पॉवरफुल इंजन, देखे कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.