Ola को गोला खिलाने आ गयी Kinetic e-Luna दमदार इंजन के साथ तगड़ा माइलेज, देखे कीमत और फीचर्स
Kinetic e Luna India : भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनियां तेज़ी से अपने बाजार का विस्तार कर रहीं है। ऐसे ही 1990 के दशक में बहुत लोकप्रियता हासिल करने वाली काइनेटिक कंपनी ने लोकप्रिय मोपेड लूना के इलेक्ट्रिक मॉडल को अब भारत में लॉन्च किया है। इस मॉडल को कुछ ही दिन पहले दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपोर्ट 2024 में शोकेस किया गया है। जानिए लूना के इलेक्ट्रिक मॉडल बारे में।
Kinetic e Luna के बेहतरीन फीचर्स
इलेक्ट्रिक काइनेटिक लूना में इलेक्ट्रिक मोपेड 150 किलोग्राम का पेलोड और मजबूत व्हील के साथ निर्मित की गईं है। यह मोपेड ऑफ रूट पर सफर करने के लिए बेहतरीन और अच्छा साबित होगा।
इसमें LCD हेडलाइट के साथ बल्ब इंडिकेटर, स्टोरेज स्पेस के साथ स्प्लिट सीट, फ्रंट में क्रैश गार्ड और रियर ग्रैब रेल दी गई हैं। सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ ड्यूल रियर शॉक और दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं। नया मॉडल काइनेटिक के पुराने मॉडल लूना से काफ़ी कुछ मिल रहा है। लूना के इलेक्ट्रिक मॉडल के कलर स्कीम में काइनेटिक ग्रीन आई लूना मोपेड 5 कलर में उपलब्ध है, शहतूत रेड, ओशन ब्लू, पर्ल येलो स्पार्कलिंग ग्रीन, नाइट स्टार ब्लैक इस कलर में उपलब्ध है।
इलेक्ट्रिक काइनेटिक लूना की battery
इस नए इलेक्ट्रिक लूना की लिथियम आयरन बैटरी के दो अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिलेगी। काइनेटिक ई लूना X1 की मोपेड में 1.7 Kwh रिलेशन आयन बैटरी होगी। इस नए काइनेटिक ई लूना एक्स1 को एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की रेंज मिलेगी ।
साथ ही काइनेटिक ई लूना एक्स2 में 2kwh की इलेक्ट्रिक बैटरी दी गई हैं। इसे एक बार चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है। फिर एक बार चार्ज करने पर ये मोपेड 80 किलोमीटर की रेंज देगी।
आनेवाले समय में काइनेटिक कंपनी 40-45 किलोमीटर रेंज देने वाली 1.5kWh बैटरी पैक वाली स्कूटर को टियर 2 और 3kWh बैटरी के साथ 100-125 किलाेमीटर रेंज देने वाली मोपेड को टियर 3 बाजारों में लॉन्च करने की योजना में लगे हैं।
इलेक्ट्रिक Kinetic e Luna की कीमत
काइनेटिक ग्रीन की आनेवाली इलेक्ट्रिक मोपेड की कीमत ई लूना को 69,990 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया है। दूसरा Kinetic E Luna X2 की कीमत रु74990 के करीब है। ई-लूना का वजन 96 किलो, सीट की ग्राउंड क्लीयरेंस 760 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी है। काइनेटिक ई-लूना टेलिस्कोप फोर्क फ्रंट ड्रॉप्स और स्केटर्स शॉर्प्स स्ट्रैप्स ड्रॉप्स जैसे बेहतरीन फीचर के साथ मार्केट लॉन्च किया है।
यह भी पढ़े: यह Headphones पहनते ही नाचने लगोगे, एक बार चार्ज करने पर 60 घंटों तक चलेंगे, देखे कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.