बुलेट के रफ़्तार से बाजार में हंगामा करने आयी Kia की K5 कार, शक्तिशाली इंजिन के साथ तगड़े फीचर्स शामिल, कीमत भी बजट में

Automobile

देश दुनिया में ऑटोसेक्टर में बहुत सारी कार निर्माता कंपनी है लेकिन उसमें Kia कंपनी वाहन निर्माता कंपनी में से एक सबसे मशहूर कंपनी में से एक है। भारत में शक्तिशाली इंजिन और दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में Kia K5 नाम काफी फेमस है। Kia के कार का लुक सबको ज्यादा आकर्षित करता है और अच्छी सिटिंग व्यवस्था के साथ में Kia की कार बहुत ही बेहतरीन बन जाती है। Kia ने अपनी नई कार Kia K5 के नाम से लॉन्च करने जा रही है उसमें कई सारे फीचरर्स देखने को मिलेंगे। जानते है Kia K5 New Car के फीचर्स, इंजिन और कीमत के बारे में।

Kia K5 New Car

Kia K5 Car का शक्तिशाली इंजिन

कंपनी ने अपने नई Kia K5 कार में 1.6 -लीटर का 4 सिलेंडर इंजिन दिया गया है। यह इंजन 180 bhp की पावर और 264 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही Kia K5 में इस इंजिन को 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट मिलेगा। इस शक्तिशाली इंजिन के वजह से यह कार बाजार में ग्राहकों को आकर्षित करेगी।

Kia K5 Car के बेहतरीन फीचर्स

कंपनी के K5 Car में आपको कई बेहतरीन तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, वायरलेस फोन चार्जर शामिल किया है, नेविगेशन और कई USB चार्जिंग पोर्ट जैसे कई सारे फीचर्स के साथ यह कार को लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही इस दमदार कार में स्मार्ट की सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और रियरव्यू मॉनिटर जैसे अपग्रेडेड फीचर्स शामिल किये है।

Kia K5 Car की कीमत

New Kia K5 कार को 4 रंगो में उपलब्ध होगी, यह कार Glacial White Pearl, Everlasting Silver, and Ebony Black कलर में पेश की गई है। इसकी कीमत एक्स शोरूम में 20.84 लाख रुपये रखी गई है। इस लिए यह कार जो एक किफायती कार होनेवाली है। Kia की यह कार कम बजट में आनेवाली कार होगी जो भारत में Kia की कार जिनको पसंद है उनको तगड़े फीचर्स के वजह से और किफायती कीमत से बहुत पसंद में उतरेगी।

यह भी पढ़े: Mercedes Benz की Ultra-LUXURY माइथोस कार SL Speedster इस तारीख को होगी लॉन्च, देखे कीमत

Leave a Reply