Kawasaki Versys Hybrid: शानदार फीचर्स, दमदार इंजन और पेट्रोल हाइब्रिड स्विच मोड के साथ Kawasaki की नई बाइक बहुत जल्द होगी लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स
हम सबको तो यह पता ही होगा की, हमारे भारतीय बाज़ार में ऑटोमोबाइल सेक्टर के टू व्हीलर सेगमेंट में यह Kawasaki कंपनी अपनी शानदार स्पोर्ट्स बाइक्स के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनी मानी जाती है। आज के समय में हमारे भारतीय बाज़ार में कई सारे लोग पेट्रोल वेरिएंट से अधिक इलेक्ट्रिक वाले EV मॉडल को बहुत ज्यादा पसंद करने लगे है। आजकल हमारे भारतीय बाज़ार में कई सारी मशहूर टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनियां अपनी शानदार इलेक्ट्रिक बाइक्स को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह Kawasaki कंपनी अपने सभी भारतीय ग्राहकों की पसंद और डिमांड को ध्यान में रखते हुए अपनी शानदार Kawasaki Versys Hybrid बाइक को बहुत ही जल्द हमारे भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह Kawasaki Versys Hybrid बाइक आपको पेट्रोल के साथ-साथ एक अलग ऊर्जा स्रोत का विकल्प भी देने वाली है।
यहांतकी की यह बाइक एक एडवेंचर टूर के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प साबित होने वाली है। यह टूरिंग बाइक पेट्रोल के साथ-साथ बैटरी से भी चलने वाली है। यदि आप एक राइडिंग के शौकीन हो, तो यह हाइब्रिड बाइक आपके लिए एक बेहतरीन एडवेंचर विकल्प साबित होने वाली है। तो चलिए अब हम इस हाइब्रिड बाइक के फीचर्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।
Kawasaki Versys Hybrid में शानदार फीचर्स होंगे
हम अगर इस हाइब्रिड बाइक में मिलने वाले शानदार फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको Kawasaki कंपनी की यह शानदार हाइब्रिड बाइक Z7 हाइब्रिड के साथ समान पावरट्रेन देने वाला है। इस बाइक का सिल्हौट दूसरी एडवेंचर वाले मॉडल्स और कंपनी के अन्य वर्सेस मॉडल्स के समान ही रहने वाला है। जबकि आपको इस हाइब्रिड बाइक में LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और ऑटोमैटिक गियर शिफ्टिंग ऑप्शन जैसे कई सारे मॉडर्न सुरक्षा फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
Kawasaki Versys Hybrid में दमदार इंजन होगा
हम अगर इस हाइब्रिड बाइक में मिलने वाले दमदार इंजन के बारें में बात करे, तो आपको इस हाइब्रिड बाइक में 451cc का हाइब्रिड इंजन देखने को मिल जाएगा। जिससे की यह 69 बीएचपी तक की पॉवर जनरेट करने में सक्षम रहेगा। जबकि आपको इस हाइब्रिड बाइक में 451cc पैरलल ट्विन इंजन के साथ साथ एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन भी देखने को मिल जाएगा। यहांतकी की आपको इस हाइब्रिड बाइक में 9kW का पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और 1.4kWh की दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी। इस हाइब्रिड बाइक का बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम Z7 हाइब्रिड के समान होने वाला है।
Kawasaki Versys Hybrid में ऑप्शनल इलेक्ट्रिक मोड होगा
हम अगर इस हाइब्रिड बाइक में मिलने वाले ऑप्शनल इलेक्ट्रिक मोड के बारें में बात करे, तो ज्यादातर पेट्रोल वाले वेरिएंट में पेट्रोल ख़त्म होते ही बाइक तुरंत बंद हो जाती है। जिसकी वजह से सभी लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हो जाती है। तो अब इस पेट्रोल ख़त्म हो जानी की परेशानी की समस्या का हल करने के लिए यह Kawasaki कंपनी की इस बेहतरीन हाइब्रिड बाइक में पेट्रोल इंजन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोड का विकल्प दे रही है। जिसकी मदद के जरिए आप अपनी इस हाइब्रिड बाइक को पेट्रोल मोड से हाइब्रिड मोड या फिर हाइब्रिड मोड से पेट्रोल मोड को बहुत ही आसानी के साथ स्विच कर सकते हो। आपको ऐसी ज़बरदस्त सुविधा सिर्फ इस हाइब्रिड बाइक में देखने को मिल जाएगी।
इस हाइब्रिड बाइक की क्या कीमत होगी :
यदि हम इस हाइब्रिड बाइक की कीमत के बारें में बात करे, तो यह Kawasaki कंपनी ने अपने इस हाइब्रिड बाइक की कीमत के बारें में अभी तक किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा की, यह हाइब्रिड बाइक बहुत कम कीमत में लॉन्च होने वाली है।
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.