भारतीय मार्केट में Jawa की यह बाइक काफी पॉवरफुल इंजिन के साथ हो गई लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Jawa 42 Bobber Bike India : ऑटोमोबाइल सेक्टर में टू व्हीलर वाहनों की बहुत डिमांड बढ़ है। युवाओं से लेकर बड़ों के पास बाइक रहती ही है। इसमें युवाओं से लेकर बड़ों तक Bullet को काफी पसंद करते है, मार्केट में बहुत सारी कंपनियां मौजूद है जो दमदार टू व्हीलर वाहनों का निर्माण कर रही है। इसमें Bullet को टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में Prague, Czechoslovakia की कंपनी Jawa ने अपनी तगड़ी बाइक को लॉन्च किया है, जिसका Jawa 42 Bobber है। यह बाइक पॉवरफुल इंजिन के साथ दमदार माइलेज के कारण भारतीय बाजार में ज्यादा पसंद आने लगी है। अगर आप भी ऐसी ही बाइक खरीदना चाहते है तो जानिए Jawa 42 Bobber के फीचर्स, इंजिन, माइलेज, और कीमत के बारे में।
Jawa 42 Bobber के Features
Jawa 42 Bobber बाइक में कई सारे आधुनिक फीचर्स दिए है। इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, Bluetooth कनेक्टिविटी, फ्यूल गेज, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (सिंगल चैनल ABS) के साथ-साथ LED लाइट्स और शानदार डिजाइन शामिल हैं।
Engine and Mileage
Jawa 42 Bobber बाइक में कंपनी ने काफी पॉवरफुल इंजिन दिया है जो दमदार माइलेज देने के लिए सक्षम रहेगा। इस बाइक में कंपनी ने 334 CC का दमदार BS6 इंजिन दिया है। साथ ही इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। इस पॉवरफुल इंजिन के कारण कंपनी ने दावा है की Jawa 42 Bobber 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 30 किलोमीटर चलने में सक्षम है। इस बाइक का टॉप स्पीड 140 Kmph का है।
Jawa 42 Bobber की कीमत
Jawa 42 Bobber बाइक को कंपनी ने 7 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Moonstone White, Jasper Red, Mystic Copper, Black Mirror, Jasper Red – Alloy Wheel, Mystic Copper – Alloy Wheel, Red Sheen कलर शामिल है। इस बाइक की कीमत KTM और YAMAHA जैसी कंपनियों की बाइक्स के मुकाबले काफी कम है। इसके शुरुवाती वेरियंट की कीमत 2 लाख 06 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है और टॉप वेरिएंट की कीमत 2 लाख 30 लाख रुपये तक जाती है। इस बाइक में मजबूत इंजिन दिया है इसलिए बाइक तगड़ा माइलेज देती है साथ ही आकर्षक लुक में है इसलिए ग्राहकों को ज्यादा पसंद में उतरी है।
यह भी पढ़े : भारतीय मार्केट में धूम मचाएगी Yamaha की नई स्पोर्टी लुक बाइक, 155 CC इंजिन के साथ 55.20 kmpl का माइलेज,
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.