Nissan को आसमान दिखायेगा Hyundai का Venue का नया वेरिएंट, प्रीमियम फीचर्स के साथ बेजोड़ मजबूत इंजन, देखे कीमत
Hyundai Venue Executive Variant : भारत के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बहुत सारी कंपनियां अपना विस्तार बढ़ा रही है। हर कोई कार निर्माण करनेवाली कंपनी अपनी नई वर्जन की कार को लॉन्च कर रही है। इसमें Hyundai कंपनी का नाम सब जानते है। कंपनी ने हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) का एक नया मिड-स्पेक एक्जीक्यूटिव वेरिएंट (Mid-spec executive variant) भारत में लॉन्च कर दिया है.
जिसकी भारत में एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी है। Venue executive में पावरफुल इंजिन और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है। इसी इंजन के साथ आने वाली Venue S(O) वेरिएंट की तुलना में 1.75 लाख रुपये कम है। जानते है Hyundai Venue के नए वेरियंट के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Venue executive के फीचर्स ?
Hyundai के इस नए वेरियंट में तगड़े फीचर्स दिए है। इसमें सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग दिए है, साथ ही TPMS मतलब tire-pressure monitoring system दिया है, 8.0-इंच डिस्प्ले के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल किया है। साथ ही इसमें 2-सीट रिक्लाइनिंग रियर सीट, ज्यादा स्पेस के साथ ड्राइवर का आर्मरेस्ट, रियर AC वेंट, क्रूज कंट्रोल, ESP और ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे शानदार फीचर्स दिए हैं। इस कार में सिर्फ एक बड़ा अपडेट है जो पीछे की ओर एक बड़ा लोगो दिया है।
Venue executive का इंजिन
Hyundai कंपनी ने Venue के executive Turbo वेरियंट में पावरफुल इंजिन दिया है, इस वैरिएंट में 1.0-लीटर 3-पॉट GDi टर्बो इंजिन मिलेगा जो 118bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आइडलिंग स्टॉप सिस्टम दिया है जो स्वयंचालित रूप से ट्रैफिक लाइट और अन्य संक्षिप्त स्टॉप पर इंजिन को बंद कर देता है, जिससे व्यर्थ इंधन की खपत बंद हो जाती है हो जाती है।
Hyundai Venue Executive Variant की कीमत
Venue executive और Venue S(O) Turbo वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख और 11.86 लाख रुपये के बीच है। इस कीमत के साथ Venue के ये दो मॉडल्स सीधे Renault Kiger Turbo और Nissan Magnite Turbo को सीधा टक्कर देते हैं. Renault Kiger Turbo की एक्स-शोरूम कीमत 9.30 लाख रुपये और 11.23 लाख रुपये के बीच है. वहीं Nissan Magnite Turbo का एक्स-शोरूम प्राइस 8.25 लाख रुपये से लेकर 11.27 लाख रुपये तक है।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.