Mahindra की बोलती बंद करेगी Hyundai की नई Alcazar Facelift कार, शानदार फीचर्स और बजट कीमत पूरा देखे
Hyundai Alcazar Facelift : भारत में ऑटोमोबाइल का कारोबार बहुत बड़ा हैं। इसमें Hyundai कंपनी ने अपना वर्चस्व बना के रखा हैं। इसलिए भारत में बहुत लोग Hyundai कंपनी के गाड़ियों को बजट कीमत और शानदार फीचर्स के कारण ज्यादा पसंद करते है। इस कारण Hyundai कंपनी भारत में बहुत ही जल्द Hyundai Alcazar Facelift कार को लॉन्च करने वाली है। यह कार महिंद्रा को ज्यादा टक्कर देगी। इनकी यह कार भारत में कब लॉन्च होगी और कीमत क्या होगी साथ इसके फीचर्स के बारे में जानिए।
Hyundai Alcazar Facelift कार के स्पेसिफिकेशन
Engine : Hyundai के इस कार में दो इंजिन देखने को मिल सकते हैं। पहला एक 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन यह इंजन 160 PS की पावर और साथ ही 253 Nm की Torque जेनरेट करेगा। दूसरा 1.5L डीजल इंजन यह इंजन 115 PS की पावर और साथ ही 250 Nm की Torque जेनरेट करने में सक्षम होगा।
Design : Hyundai के इस कार का डिजाइन बहुत ही शानदार और अट्रैक्टिव है। इस कार में नया LED हैडलाइट, LED DRLs, नया बंपर डिज़ाइन, H-शेप नए टेललैंप्स, अपडेटेड टचस्क्रीन सिस्टम, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आपको देखने को मिलेंगे।
Hyundai Alcazar Facelift के अन्य फीचर्स (Features)
Hyundai के इस कार में बेहतरीन शानदार फीचर्स दिए हैं। इस कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे।
सेफ्टी फीचर्स (Safety Features)
Hyundai कंपनी ने इस कार में अपने कस्टमर्स की सुरक्षा को प्राधान्य दिया हैं। इस कार में 6 एयरबैग, ABS (Anti-lock Braking System), EBD (Electronic Brakeforce Distribution), ESC (Electronic Stability Control), HAC, 360-डिग्री कैमरा, ADAS जैसे कई सारे सुरक्षा के लिहाज से सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Launch Date & Price
Hyundai कंपनी का यह नया Alcazar Facelift कार इस वक्त भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुआ है। लॉन्चिंग के बारे कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी हैं। लेकिन मीडिया न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस कार को June 2024 तक लॉन्च कर सकती है। लेकिन कुछ ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट के अनुसार भारत में इस कार की कीमत 17 लाख रुपए से 22 लाख रुपए तक हो सकती है। Source
यह भी पढ़े: Maruti Alto को तबाह करेगी, Tata की मशहूर Car, आकर्षक लुक और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.