Ola के होश उड़ा देंगा Honda EM1 Scooter का रापचिक लुक, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे झक्कास फीचर्स, देखे कीमत
Honda EM1 Scooter : भारत ही नहीं पूरी दुनिया में बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों ने स्कूटर के अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) पर ज्यादा फोकस किया हैं और इस पर काम करना चालू किया हैं। भारतीय और विदेशी मार्केट में हर दिन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर आ रहे हैं। लेकिन जब इलेक्ट्रिक गाड़ी की बात होती है तो Honda का नाम ज्यादा चर्चे में नहीं रहता हैं। लेकिन इस बदलते वक्त को देखकर जापानी कंपनी Honda ने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर फोकस करके काम शुरू किया है ।
कंपनी ने Honda EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा सितंबर 2022 में की गई थी ! जापानी टू व्हीलर कंपनी ने युवाओं को आकर्षित करने के लिए अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। यह खास करके जो ग्राहक कम दूरी की यात्रा करते हैं उन्हें ज्यादा आकर्षित करने के इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण किया हैं ।
Honda EM1 की बैटरी क्षमता
Honda ने नई टू व्हीलर Honda EM1 Scooter को इलेक्ट्रिक मोपेड कहते हैं। इसलिए इसके नाम में ‘ईएम’ भी शामिल है। यह नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘होंडा मोबाइल पावर पैक ई’ को लिथियम-आयन बैटरी के साथ लॉन्च किया है। यह 1.47 kWh की बैटरी द्वारा संचालित हैं जिसका वजन 10.3 किलोग्राम है। साथ में बैटरी को चार्ज करने के लिए 270W का एसी चार्जर दिया है।
बैटरी को हर बार चार्ज करने का समस्या खत्म
बैटरी 270W AC चार्जर से चार्ज होगी इसलिए इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा। Honda कंपनी ने अपने ग्राहकों को इंटरचेंजेबल बैटरी नेटवर्क उपलब्ध करके दिया है। यदि आवश्यक हो तो यह बदले में एक और चार्ज बैटरी प्रदान करेगा। इसलिए आप बैटरी की समस्या को कुछ वक्त तक ख़त्म करेंगे।
Honda EM1 स्कूटर का स्पीड 45 KMH होगा
कंपनी ने दावा है कि उनका नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगा। इसके रेंज में Honda EM1 स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 48 किमी तक की दूरी कर सकती है। इसमें टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, कॉम्बी ब्रेकिंग, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स भी दिए हुए हैं।
Honda EM1 स्कूटर की कीमत
Honda EM1 स्कूटर की कीमत भारत में कम बजट में 77000 हजार तक कीमत होगी। Honda कंपनी इस EM 1 स्कूटर को भारत में अप्रेल 2024 में लॉन्च करनेवाली हैं। इसलिए हर कोई ऐसी स्कूटर लेना चाहता हैं, यकीन उनका बजट कम भी है तो भी यह गाड़ी को खरीद सकता हैं।
यह भी पढ़े: Instagram की मदत से जूते बेचने की शुरुआत और खड़ी कर दी 100 करोड़ की कंपनी
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.