Creta के चक्के जाम कर देगी Honda की धाकड़ गाड़ी, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत
हम आपको यह बता दे, की हमारे भारतीय ऑटोमोबाइल के इस क्षेत्र में Honda कंपनी अपने आकर्षक कारों के लिए बहुत ही एक मशहूर कंपनी मानी जाती है. इसीके चलते हुए यह Honda कंपनी ने अपनी प्रथम मध्यम आकार की एसयूवी Honda Elevate SUV Car को बाजार में लॉन्च कर दिया है। जबकि यह Honda कंपनी ने हाल में ही अपनी इस नई मध्यम आकार की एसयूवी एलिवेट का अनावरण किया हुआ था। चलिए अब हम इस नई Honda Elevate SUV Car के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानेंगे।
Honda Elevate SUV Car के अधिमूल्य फीचर्स
हालांकि हम अगर इस Honda Elevate SUV कार में मिलने वाले अधिमूल्य फीचर्स के बारें में बात करे, तो इस कार में यह Android Auto और Apple CarPlay को भी सपोर्ट करेगा। ईसमें 7 inch का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। इस कार में ब्लैक फ्रंट ग्रिल, ऑल-एलईडी हेडलैंप और एलईडी फॉग लैंप भी होंगे। इसके फ्रंट फेसिया में साइड प्रोफाइल पर एसयूवी में उभरे हुए व्हील आर्च और बॉडी क्लैडिंग भी है। जबकि आपको इस कार में 17 इंच के अलॉय व्हील, डोर-माउंटेड मिरर और सिल्वर रूफ रेल्स जैसे कई सारे अधिमूल्य फीचर्स भी आपको देखने को मिल जाएंगे।
Honda Elevate SUV Car के सुरक्षा फीचर्स
हम अगर इस Honda Elevate SUV कार में मिलने वाले सुरक्षा फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ साथ 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और एडीएएस फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।
Honda Elevate SUV Car का पॉवरफुल इंजन
हालांकि हम अगर इस Honda Elevate SUV कार में मिलने वाले पॉवरफुल इंजन के बारें में बात करे, तो आपको इसमें 1.5 लीटर 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल जाएगा। जिसे चलाने पर 121 हॉर्स पावर और 145 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क उत्पन्न करने में पूरी तरह से सक्षम रहेगा। जबकि इस कार में दो ट्रांसमिशन ऑप्शंस भी होंगे। एक मैनुअल ट्रांसमिशन होगा और दूसरा सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होगा।
Honda Elevate SUV Car का ज़बरदस्त माइलेज
हम अगर इस Honda Elevate SUV कार में मिलने वाले ज़बरदस्त माइलेज के बारें में बात करे, तो आपको इसमें पेट्रोल वेरिएंट के लिए तकरीबन 15.31 किमी/लीटर और पेट्रोल सीवीटी के लिए लगभग 16.92 किमी/लीटर तक अधिकतम माइलेज भी देखने को मिल जाएगा।
इसके कौनसे बेहतरीन कलर विकल्प होंगे :
जबकि हम अगर इस Honda Elevate SUV कार में मिलने वाले बेहतरीन कलर विकल्प के बारें में बात करे, तो आपको यह कार रेडियंट रेड मेटालिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, लूनर सिल्वर मेटालिक और मेट्रॉइड ग्रे मेटालिक जैसे कलर विकल्पों में मिल जाएगा। जिसके इस आकर्षक लुक से चार चाँद लग जाएंगे।
इसकी क्या कीमत होगी :
यदि हम अगर इस Honda Elevate SUV कार की कीमत के बारें में बात करे, तो इसकी कीमत लगभग 13.20 लाख रुपयों (एक्स-शोरूम) तक होगी। जबकि हम अगर इसके मुकाबले के बारें में बात करे, तो Maruti Suzuki Vitara Brezza, Toyota Urban Cruiser और Mahindra Scorpio-N से इसका मुकाबला होने वाला है।
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.