Bajaj को मटकना भुला देंगा Hero Splendor Plus Xtec का प्रीमियम लुक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत
हम सबको तो यह पता ही होगा की, आज के इस समय में हमें यह टू व्हीलर वाहन हर एक परिवार में देखने को मिल जाता है। केवल सिर्फ EMI पर मिलने की वजह से बहुत सारे लोग इसे काफी आसानी से खरीद लेते है। जबकि ऐसे में सभी लोगों के दिलों की धड़कनें तेज़ करने Hero Splendor+, ने इसे अब Hero Splendor Plus Xtec Bike मॉडल में भी लॉन्च कर दिया है. जिसको बहुत सारे लोगों ने अत्यंत ज्यादा पसंद किया है। चलिए अब हम इस Xtec Bike के फीचर्स और इंजन के बारे में डिटेल में जानेंगे।
Hero Splendor Plus Xtec बाइक के बेहतरीन फीचर्स
हालांकि हम अगर इस Hero Splendor Plus Xtec बाइक में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इस बाइक में ज़बरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इसमें फुल्ली डिजिटल मीटर, स्पीडोमीटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, फ्यूल इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक्स-सेंस प्रोग्राम Fi-टेक्नोलॉजी, i3S टेक्नोलॉजी, 3D Hero LOGO, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, जैसे बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।
Hero Splendor Plus Xtec बाइक का पॉवरफुल इंजन
हम अगर इस Hero Splendor Plus Xtec बाइक में मिलने वाले पॉवरफुल इंजन के बारें में बात करे, तो आपको इस बाइक में एयरकूल्ड वाला 97.2cc का 4-stroke Single cylinder पेट्रोल इंजन मिल जाएगा। जिससे कि यह 5.9 kW तक की पावर के साथ 8.05 Nm तक का टॉर्क उत्पन्न करने में पूरी तरह से सक्षम रहेगा। कंपनी ने यह दावा भी किया की यह बाइक लगभग 83.2 kmpl तक का माइलेज देने में पूरी तरह से सक्षम रहेगा।
इस बाइक की क्या कीमत होगी :
यदि हम इस बाइक की कीमत के बारें में बात करे, तो आपको यह Hero Splendor+ Xtec बाइक शुरूआती कीमत में 79,700 रुपयों (एक्स शोरूम) तक मिल जाएगी। जबकि आपको इस बाइक में बहुत सारे कलर विकल्प भी देखने को मिल जाएंगे। इसमें स्पार्किंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक, पर्ल वाइट और टोर्नेडो ग्रे जैसे कई सारे कलर विकल्प देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़े: Apache की बत्ती गुल करेगी Hero की Stylish लुक बाइक, पॉवरफुल इंजन और अच्छे फीचर्स के साथ मिलेगी, जाने कीमत
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.