Ola को गर्मी में गोला खिला देगी Hero की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, पावरफुल बैटरी के साथ दमदार माइलेज, देखे कीमत
भारत ही नहीं दुनिया भर में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का कारोबार बहुत तेजी से बढ़ रहा है। आज के वक्त में हर कोई कंपनी इलेक्ट्रिक कार, स्कूटर का उत्पाद ज्यादा कर रही है, इसका कारण देश दुनिया में इलेक्ट्रिक कार, स्कूटर का इस्तेमाल ज्यादा होने से मांग भी बढ़ गई है। इसलिए फोर व्हीलर हो या टू व्हीलर कंपनी हो इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण कर रही है। ऐसे ही एक टू व्हीलर कंपनी Hero है, इस कंपनी के Hero Flash E Scooter की चर्चा काफी हो रही है? यह एक सुपर कूल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे Hero Electric ने हाल ही में लॉन्च किया है। जानते है इस Scooter के फीचर्स, बैटरी, माइलेज और कीमत के बारे में।
Hero Flash E- Scooter की पावरफुल बैटरी
Hero Electric के इस स्कूटर में पावरफुल बैटरी और मोटर देखने को मिलेगी। इस स्कूटर की बैटरी को लिथियम-आयन कहा जाता है, लिथियम-आयन बैटरी में इलेक्ट्रोड पदार्थ के रूप में अंतर्वेशित लिथियम यौगिक का उपयोग किया जाता है, जो वास्तव में अच्छी बैटरी के लिए पहचानी जाती है। साथ में इसकी मोटर इलेक्ट्रिक है। इस स्कुटर में गैस का इस्तेमाल नहीं होता है।
Hero Flash E- Scooter के फीचर्स
Hero Electric के फ्लैश ई स्कूटर में शक्तिशाली बैटरी दी है जो सिर्फ एक बार चार्ज करनेपर 90 से 100 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। मतलब आप शहर में काम के लिए या गांव में नजदीकी शहर जाने के लिए इसका ज्यादा इस्तेमाल कर सकते है। यह स्कूटर ज्यादा तेज भी चलती है यह स्कूटर प्रति घंटा 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक चल सकती है।
Hero Flash E- Scooter का Desgin
Hero Electric ने इस E- Scooter को डिजाइन को काफी अच्छा रखा है। जब आप इस स्कूटर को घर से बाहर निकलकर सफर करने लगेंगे तो सब की नजर आपके स्कूटर लगी होगी। इस स्कूटर के डिजाइन को काफी बेहतरीन और चार्मिंग लुक दिया है, इसलिए यह स्कूटर ज्यादा कॉलेज, स्कुल के छात्रों को ज्यादा आकर्षित करेगी। स्कुल कॉलेज जाने के लिए यह स्कूटर काफी शानदार रहेगी। साथ ही यह स्कूटर काफी किफायती कीमत में उपलब्ध होगी। इसे लेने के लिए आपको बैंक से ज्यादा पैसे न निकालकर खरीद कर सकेंगे।
Hero Flash E- Scooter की कीमत
Hero Electric कंपनी ने Flash E- Scoote एक शानदार लुक के साथ निर्माण किया है। इस स्कूटर की शक्तिशाली बैटरी, जबरदस्त रेंज, स्टाइलिश डिज़ाइन और किफायती कीमत के साथ आप किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में चाहते है तो यह स्कूटर आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। इस स्कूटर की कीमत 60 हजार के करीब हो सकती है मतलब Ola, Bajaj Chetak और Okinawa के स्कूटर से काफी किफायती होगी।
यह भी पढ़े: Honda की हेकड़ी निकाल देगी Ather की E-Scooter, ब्रांडेड फीचर्स के साथ 157KM की चार्जिंग रेंज, देखे कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.