सिंगल चार्जपर 140Km की रेंज देगी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, 70 kmph के स्पीड से दौड़ेगी, जानिए कीमत

Automobile

Fujiyama Classic EV: भारत ही नहीं दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहन का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। क्योंकि भविष्य में गाड़ियों की संख्या बढ़ेगी और इंधन कम रहेगा इसलिए बड़ी बड़ी कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन के उत्पाद ज्यादा करने लगी है। ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता फुजियामा ईवी (Fujiyama EV) ने भारत में अपनी क्लासिक (Classic) ई-स्कूटर को लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। कंपनी का दावा है कि उनकी क्लासिक ई-स्कूटर फुल चार्ज में 120 से 140km तक रेंज देगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 1,999 रुपये देकर बुक करा सकतेहै। जानते है इस स्कूटर के बारे में

Fujiyama Classic EV

Classic EV के Specification

Fujiyama EV क्लासिक स्कूटर में 3000 वॉट की पीक पावर वाला मजबूत मोटर जोड़ा है। इस स्कूटर में लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी दी गई है, कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज करने में सिर्फ 4 घंटे का समय लगता है. कंपनी के जानकारी अनुसार, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60-70 km/h होगी।

इस क्लासिक ई-स्कूटर में सेफ्टी और कन्वीनियंस फीचर्स से कोई समझौता नहीं किया गया है। इसमें ट्विन-पॉड LED लाइट्स और कॉम्बी-ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाकी इसमें इंटिग्रेटेड डीआरएल, स्पोर्ट्स डिकेल्स के साथ डुअल टोन कलर्स, बाय-ट्यूबलर सस्पेंशन, 12 इंच के ट्यूबलेस टायर्स शानदार डिजाइन में पेश किया है।

कम कीमत में सुपर EV

Fujiyama Power ग्रुप के CEO उदित अग्रवाल ने कहा है कि हमारी कंपनी कम कीमतों पर सुपर-क्वालिटी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बनाने के लिए सक्षम है। साथ में High-Speed स्कूटर मार्केट में इस वक्त में मंदी और कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद Fujiyama का टारगेट भारतीय ग्राहकों को इस स्कूटर से प्रभावी, कुशल बनाएगा और आर्थिक रूप से उनका पैसो की बचत भी होगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 79,999 रूपये होगी। आप भी एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है तो सिर्फ 1999 रूपये देकर इसे खरीद सकते है।

यह भी पढ़े: Ola को गर्मी में गोला खिला देगी Hero की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, पावरफुल बैटरी के साथ दमदार माइलेज, देखे कीमत

Leave a Reply