Ferrari की यह गाड़ी चाहकर भी आप क्यों नहीं खरीद सकते? जानिए ऐसा क्या खास है इस कार में
Ferrari Purosangue : दुनिया में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का बड़ा मार्केट है। इस मार्केट में एकदम हायफाय कार बनाने भी बहुत कंपनी है। उसमें फेररारी का शीर्ष स्थान पर आता है। इस बीच में क्लासिक कार बनाने वाली कंपनी Ferrari ने ब्रांड का पहला Four-Door Model लॉन्च किया है। Ferrari कंपनी ने भारतीय बाजार में Ferrari Purosangue को लॉन्च कर किया है और इसकी पहली डिलिव्हरी भी हो गई है। इसमें पावरफुल इंजिन और दमदार फीचर्स के वजह से यह कार भारत में महंगी है। जानते है फेरारी के Purosangue कार के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Ferrari Purosangue कार की डिजाइन
फेरारी ने Purosangue में फ्लैंक पर फेरारी शील्ड लगाई है, साथ ही उसके व्हील को अपग्रेड किया है। ब्रेक कैलीपर्स, इंटीरियर के लिए कंट्रास्ट स्टिचिंग और सस्पेंशन लिफ्ट फंक्शन देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि फेरारी पुरोसांग्यू Ferrari Purosangue 8 स्टैंडर्ड कलर के साथ उपलब्ध है। इसमें ब्लैक, ब्लू, यलो, व्हाइट, ग्रीन और निश्चित रूप से तीन रेड कलर शामिल किये गए हैं।
Purosangue का इंजिन और ट्रांसमिशन
Ferrari कंपनी ने Purosangue में ब्रांड Naturally aspirated engine 6.5-लीटर V12 इंजिन दिया गया है। ये पावरट्रेन 725hp की शक्ति और 716Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसी कारण से यह SUV ज्यादा ताकदवर बनती है। यह कार बॉडी स्टाइल के साथ आने वाली ये एसयूवी बेहतर ग्राउंट क्लियरेंस भी प्रदान करती है।
Purosangue की कहाँ उपलब्ध होगी
Ferrari ने इस कार ने लॉन्च किया है लेकिन इस कार की कार लगभग 11 करोड़ रूपये रखी है. अगर इस कार को आप ख़रीदना चाहेंगे तो भी अब खरीद नहीं कर पाओगे। इस कार को आप 2026 के बाद ही खरीद सकोगे क्योंकि कंपनी ने इस कार की ऑर्डर 2026 तक बंद कर दी है। लेकिन संभावना है की जब यह कार की बुकिंग शुरू होगी तब यह कार की कीमतों में 20 से 25 प्रतिशत बढ़ोतरी दिखाई देगी।
यह भी पढ़े: Activa को खुली चुनौती देगा Yamaha NMax 155 का खतरनाक लुक, पॉवरफुल इंजन के सुपरहिट फीचर्स, देखे कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.