Kawasaki को धूल चटाने आयी Ducati की New StreetFigher V4 बाइक, मजबूत इंजिन के साथ तगड़े एडवांस फीचर्स शामिल
दुनिया भर में अपने स्टाइल और लुक के वजह से साथ में मजबूत सुपर बाइक निर्माण के कारण इटालियन Ducati कंपनी ने विदेश समेत भारत में काफी मशहूर है, Ducati की बाइक काफी मजबूत और शानदार रहती है जो ग्राहकों को लेने के लिए आकर्षित करती है। कंपनी Ducati StreetFighter V4 बाइक को नए फीचर्स से अपग्रेड करकर लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी। कंपनी ने इस बाइक को दो विभिन्न वेरियंट में लॉन्च किया है लेकिन दोनों वेरियंट की कीमत में भी काफी फर्क है महंगे वाले वैरिएंट में आपको इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन, लाइट व्हील्स और बाकी एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह बाइक दिखने में बहुत शानदार है इसलिए लेने का मन जरूर करेगा। जानते है इस है इस बाइक के टॉप वेरियंट के बारे में।
Ducati StreetFighter V4 के फीचर्स
Ducati ने इस तगड़े बाइक को मार्केट को देखकर उसके हिसाब से Advance Powerful फीचर से लैस किया है. इस v4 s वेरियंट में इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन दिया जिससे ख़राब रस्ते में कस्टमाइज कर देता है। इस बाइक को रास्ते के हिसाब से सेट कर सकते है। इसमें adjustable राइडर फुटपेग्स है जो 6 पोजीशन में एडजस्ट हो सकते हैं जो राइडर को सुपर पोजीशन में बाइक चलाना बेहतर बना देता है।
साथ में इस बाइक में Turn B Turn फीचर जोड़ा गया है जो आपकी बाइक को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर देगा जिससे आप Direction को सीधे बाइक डैशबोर्ड पर देख सकेंगे। साथ में प्रोटेक्शन के लिए Corbon फाइबर से बने प्रोटेक्टर्स और फिन्स दिए हैं। बाइक को चलने में आसानी करने के लिए तीन Power mode दिए गए है।
Ducati StreetFighter V4 का डिजाइन
Ducati ने इस बाइक को सिंगल सीट के साथ बनाया है, इस बाइक स्पोर्टी लुक देने के लिए रेडियेटर के पीछे हॉट एयर एक्सट्रैक्टर लगाए गए हैं। इस बाइक का टैंक Aluminum का बना है जो 16.5 लीटर के कैपिसिटी से लैस है। Ducati से फ्रंट में फुल led हेडलैंप दिया है। इस बाइक को 3 कलर Ducati Red, Red, Grey Nero कलर में लॉन्च किया है।
Engine – Ducati के इस बाइक में बीएस-6 के मापदंडों से बनाया हुआ 1130 cc का शक्तिशाली इंजिन दिया है जो 6 स्पीड गियर के साथ मिलेगा, जो 205 bhp की पावर और 123nM का टार्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। ये शक्तिशाली इंजिन बाइक को 13.15 kmpl का माइलेज देता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 299 Kmph की होगी।
Ducati StreetFighter V4 के सेफ्टी फीचर्स
Ducati ने रायडर की सुरक्षा के लिए कई स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं जिसमे SMS / Call Alert, Stand Alarm, Hazard Warning Indicator, Low Fuel Indicator and Low Battery Warning जैसे फीचर दिए हैं. ब्रेकिंग के लिए ABS Cornering EVO सिस्टम है जो बाइक को तुरंत रुकवा देता है।
साथ ही Turn Singal और Kill Switch है जो बाइक के इंजन को एक बटन दबाने पर बंद कर देता है। बाइक में Service Reminder Alarm जिससे इंजिन को कोई नुक्सान न हो इसलिए सर्विस करने के लिए आपको सूचित करेगा, साथ में बाइक के रेसिंग ग्रिप एक्सीडेंट और स्पीड पर होने वाली वाइब्रेशन पर ज्यादा काम करता है।
रिम्स और टायर : Ducati के StreetFighter v4 बाइक में 5 स्पोक डिज़ाइन के साथ Alluminium व्हील्स दिए हैं, बाइक में फ्रंट में 20/70 ZR17 और रियर में 200/60 ZR 17 नंबर के टायर फिट किये हैं। रिम्स को पिछले वैरिएंट से काफी कम वजन में रखा है।
Ducati StreetFigher V4 की कीमत ?
Ducati ने बाइक में फीचर्स अपडेट करने के बाद इसकी कीमत में भी काफी बदलाव किया गया है, Ducati StreetFighter V4 की कीमत 24 लाख रूपये और v4s वेरियंट की कीमत 28 लाख भारतीय रूपये है। इस बाइक का मुकाबला Kawasaki ZH4 से होगा।
यह भी पढ़े : KTM और Yamaha को तबाह करेगी Bajaj की धाकड़ स्पोर्टी बाइक, शानदार फीचर्स के साथ पावरफुल इंजिन, देखे कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.