रायडर दीवानों के लिए पॉवरफुल इंजिन के साथ लॉन्‍च हुई Ducati DesertX Rally बाइक, देखे फीचर्स और कीमत

Automobile

Ducati DesertX Rally Bike : भारतीय मार्केट में शानदार बाइक्स को बहुत ज्‍यादा पसंद किया जाता है। हर युवाओं की पहली पसंद डैशिंग लुक वाली बाइक रहती है। युवा अक्‍सर एडवेंचर के शौकीन रहते है इसलिए दमदार इंजन और फीचर्स वाली बाइक्‍स के साथ राइडिंग करते है। भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में बहुत सारी कंपनियां है इसमें Ducati कंपनी है, इस कंपनी की बाइक्स भारत में ज्यादा पसंद करते है। इसलिए कंपनी ने DesertX Rally बाइक को भरतिया बाजार में लॉन्‍च किया गया है। अगर आप Ducati के बाइक के दीवाने है तो जानिए Ducati DesertX Rally के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Ducati DesertX Rally में क्या है खास?

DesertX Rally बाइक में सबसे बड़ी खासियत इसमें सस्पेंशन सिस्टम दिया है, इसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह कायाबा का प्रतिस्पर्धी ग्रेड उपकरण है, जो स्टैंडर्ड बाइक के सस्पेंशन की भी देता है। इस एडजस्टेबल 48 मिमी क्लोज कार्ट्रिज USD फोर्क में अब 250 मिमी का ट्रैवल मिलता है जो 20 मिमी तक बढ़ाया गया है। इसके साथ इसमें नया रियर शॉक लगाया गया है, जो एडजस्टेबल है और उच्च और निम्न स्पीड कम्प्रेशन डंपिंग के साथ दिया है। रियर सस्पेंशन का ट्रैवल भी 20 मिमी तक बढ़ाया है और अब यह 240 मिमी का हो गया है, जबकि इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 280 मिमी तक बढ़ाई गई है।

Ducati DesertX Rally का इंजिन

Ducati DesertX Rally बाइक में 937cc टेस्टास्ट्रेटा ट्विन-सिलेंडर इंजिन दिया है। यह इंजिन 9,250 RPM पर 110 BHP और 6,500 RPM पर 92 NM जेनरेट करता है। बाइक में 21 लीटर के पेट्रोल टैंक को दिया गया है। बाइक की सर्विस 2 साल में या 15 हजार किलोमीटर पर होगी और हर 30 हजार किलोमीटर पर इसके वॉल्‍व को चेक करवाना होगा।

Ducati DesertX Rally के फीचर्स

Ducati DesertX Rally बाइक में 6 रीडिंग मोड सपोर्ट, टूरिंग, अर्बन, वेट, एंडुरो और रैली हैं और इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल, विल कंट्रोल, 5 इंच कलर TFT डिस्पले हाई रेजोल्यूशन दिया है जिससे कि Ducati मल्टीमीडिया सिस्टम डायरेक्टली इंटीग्रेटेड रहता है। इस बाइक में हाई फ्रंट मडगार्ड के साथ स्प्लिट ब्रेक लाइन, स्‍पोक्‍ड रिम्‍स, केवाईबी शॉक अर्ब्‍जाबर, 280 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस, 4 पावर मोड्स और 4 पावर लेवल और इसे डिस्प्ले पर आप टर्न बाय टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, स्‍मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल मैनेजमेंट जैसे फीचर्स दिए है। इस बाइक में सीट की ऊंचाई 910 मिमी दी है। DesertX Rally-रेड थीम के साथ फ्रंट फेंडर और एक कार्बन-फाइबर संप गार्ड दिया गया है। Ducati ने ट्यूब वाले टायरों के साथ मजबूत स्पोक वाले व्हील्स का इस्तेमाल किया है।

कितनी है कीमत

Ducati ने अपनी नई DesertX Rally बाइक को 23.70 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया है। इस बाइक के लिए पहले से ही बुकिंग जारी हैं। लेकिन 4 मई के बाद इसे कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर डिस्‍प्‍ले किया जाएगा। इस बाइक की डिलीवरी भी मई के आखिर तक शुरू की जाएगी। अगर आप भी Ducati के फैन है तो आप के लिए DesertX Rally बाइक बेहतर बाइक रहेगा।

यह भी पढ़े : MW,Honda की नींद उड़ा दी Suzuki के इस एडवेंचर बाइक ने, 776CC का पावरफुल इंजिन के साथ मिल रहा है तगड़ा माइलेज

Leave a Reply